नई दिल्ली/गाजियाबाद : यूपी में हाथरस कांड के बाद भी मनचलों के हौसले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गाजियाबाद में रोड पर चलती हुई छात्रा से मनचले द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आई है.
स्कूटी पर सवार था मनचला
वारदात साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाजपत नगर इलाके की है. यहां रहने वाली छात्रा रोड से जा रही थी कि उसी समय स्कूटी सवार मनचला आया और छात्रा के साथ गंदी हरकत करने लगा. सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की यह हरकत कैद हो गई. मामले की शिकायत साहिबाबाद पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की स्कूटी का नंबर भी पता लगा लिया है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है.
लगातार वारदातों से दहला गाजियाबाद
एक के बाद एक होते महिलाओं के खिलाफ अपराध ने जिला गाजियाबाद को दहला कर रख दिया है. महिलाएं और युवतियां अब घर से बाहर निकलने में भी डरने लगी हैं. अकसर ऐसे मामलों में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के भी आरोप लगते रहते हैं.