नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए भारत में तमाम तरह की वस्तु और सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इसी के मद्देनजर स्कूल-कॉलेज को भी बंद रखा गया है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसी को लेकर सरकार द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई का रास्ता निकाला गया है. जोकि एक आधुनिक तरीके के साथ-साथ बेहद कारगार सिद्ध हो रहा है.
वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन क्लासेस चलने के बाद पहले ही मंदी की मार झेल रहे स्कूल बैग दुकानदारों को दोहरा झटका लगा है. अप्रैल-मई में स्कूल ना खुलने से स्कूल बैग दुकानदारों के बैग बिकने बंद हो गए हैं. जिसकी वजह से उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने स्कूल बैग दुकानदार से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत को स्कूल बैग दुकानदार हिमांशु ने बताया कि इस साल उनका काम बहुत ही मंदा है, अगर बात की जाए तो पिछले साल के मुकाबले इस बार बिल्कुल भी काम नहीं है. स्कूल ना खुलने की वजह से उनके स्कूल बैग की दुकानदारी पर फर्क पड़ रहा है.
स्कूल बैग की बिक्री हुई बंद
इसके साथ ही दुकानदार ने बताया कि उनके स्कूल बैग अप्रैल से ही बिकने शुरू हो जाते हैं, लेकिन अब ऑनलाइन पढ़ाई होने की वजह से और स्कूल बंद होने की वजह से उनके बैग नहीं बिक रहे हैं और अगर ऐसे भी स्कूल बंद रहे तो उसको काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. क्योंकि इस साल उनका सीजन लगभग निकल चुका है.