नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 15 से सभासद मनोज सहरावत ने बताया कि इस समय कोरोना भयंकर रूप से फैल चुका है. इसके बावजूद मुरादनगर नगर पालिका परिषद द्वारा 20 से 25 दिन में एक बार ही सैनिटाइजर कराया जा रहा है.
इसलिए वह चाहते हैं कि मुरादनगर के प्रत्येक वार्ड में हफ्ते में दो से तीन बार बड़े टैंकरों द्वारा सैनिटाइजर कराया जाए, जरूरत पड़ने पर अन्य टैंकरों की भी व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही छिड़काव और फागिंग की भी व्यवस्था की जानी चाहिए. क्योंकि इस समय टाइफाइड, मलेरिया और डेंगू उत्पन्न होने की भी संभावना है. लोगों में टाइफाइड भी फैला है. इस समय बहुत अधिक मौतें हो रही हैं. इसलिए लोग डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद में आज से खुले शराब के ठेके, ग्राहकों की लगी लंबी लाइनें
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुचारू रूप से नहीं हो रही टेस्टिंग
ऐसे में मुरादनगर नगर पालिका परिषद का दायित्व बनता है कि वह अधिक से अधिक सैनिटाइज कराएं. इसके साथ ही मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी भी फोन नहीं उठाते हैं. सभासद का आरोप है कि मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महज 50 लोगों की करोना टेस्टिंग होती है. उसके बाद टेस्टिंग किट खत्म होने का हवाला देकर लोगों को वापस भेज दिया जाता है. जिसकी वजह से लोग बहुत अधिक परेशान हैं. इसीलिए वह सरकार और प्रशासन से गुजारिश करते हैं कि इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाए.