नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुरादनगर पालिका परिषद की ओर से वार्ड के हिसाब से सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सिविल लाइन वार्ड में लगातार जारी है सैनिटाइजेशन, लोगों को किया जा रहा है जागरूक
मुरादनगर के वार्ड नंबर 15 में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया. नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी सचिन ने बताया कि नगर पालिका परिषद की ओर से हर वार्ड को सैनिटाइज कराया जा रहा है, जिस वार्ड का जैसे नंबर आ रहा है, वहां की गलियों और सड़कों को सैनिटाइज किया जा रहा है.