नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की कस्बा चौकी के बाहर सफाई कर्मचारियों ने कूड़े का ढेर लगा दिया. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एक सफाई कर्मचारी के साथ बदसलूकी की है, जबकि वो इलाके की सफाई करने आया था. इसी बात से गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने पुलिस चौकी पर अपना गुस्सा जाहिर किया.
हालांकि पुलिस ने सफाई कर्मचारियों को समझाया है, और उन्हें मामले की जांच के लिए आश्वस्त किया गया है. वहीं जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को बताया है कि सफाई कर्मी ने शराब पी हुई थी. फिलहाल पुलिस चौकी और उसके बाहर कूड़े का ढेर लगने से कोरोना काल में पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, लुटेरों से रहें सावधान !
नगर पालिका ने भी की निंदा
इलाके की नगर पालिका के चेयरमैन समेत पदाधिकारियों ने भी सफाई कर्मचारी का साथ देते हुए पुलिस की निंदा की है. नगर पालिका के चेयरमैन का कहना है कि जांच करके सफाई कर्मचारी को इंसाफ मिलना चाहिए. आरोप तो यह भी है कि सफाई कर्मी को डंडा भी मारा गया है. इसलिए संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित करने की मांग पर सफाई कर्मचारी लगातार अड़े हुए हैं.