नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में आज समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिले की सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी को किसानों की समस्याओं, महंगी शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
इसी को लेकर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मोदीनगर के अग्रसेन पार्क पर एकत्रित हुए. यहां से कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे और मोदीनगर के उपजिलाधिकारी को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
ईटीवी भारत को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति ने बताया कि समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता इसलिए इकट्ठा हुए हैं कि केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. यह सरकार मनुवादी, साम्यवादी और पूंजीवादी विचारधारा की सरकार है. प्रदेश में जितनी भी योजनाएं हैं, वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा बनाई गई हैं या फिर इनकी सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई हैं वह किसान, व्यापारी और गरीब विरोधी योजनाएं हैं.
उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों पर दिया ज्ञापन
रमेश प्रजापति का कहना है कि सरकार ने जो कृषि अध्यादेश बनाया है. यह किसानों की ताकत पूंजीपतियों के हाथों में देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. हम इसका विरोध करते हैं. इन्हीं सब मांगों को लेकर उन्होंने मोदीनगर तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
केंद्र और प्रदेश सरकार हुई फेल
ईटीवी भारत को समाजवादी पार्टी युवा के राष्ट्रीय सचिव श्रवण कुमार ने बताया कि आज उन्होंने सरकार के फेलियर को लेकर जैसे कि लॉ एंड ऑर्डर, बढ़ती महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर तमाम तहसीलों पर उपजिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.