नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला गाजियाबाद के मुरादनगर में समाजवादी पार्टी ने ब्लॉक स्तर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर फारूक चौधरी के बेटे शोएब चौधरी को ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. शोएब चौधरी की नियुक्ति जिलाध्यक्ष राशिद मलिक और महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने की है. इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गण भी मौजूद रहें.
ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति
जिलाध्यक्ष राशिद मलिक का कहना है कि उनको पूरा विश्वास है कि 2022 विधानसभा चुनाव में जनपद गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी जीत दर्ज करेगी, क्योंकि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद की सर जमी पर एक भी काम नहीं किया है.
उनका कहना है कि यूपी में अपराध चरम सीमा पर है. जिसमें पत्रकारों और व्यापारियों की हत्या हो रही है. करोना काल में सरकार की ओर से दिया गया 20 लाख करोड़ का पैकेज धरातल पर कब आएगा. ये पता नहीं है. ये सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहूंचाने का काम कर रही हैं.
2022 में सपा सरकार बनाने का दावा
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर समाजवादी पार्टी की जिला और महानगर कमेटी मिलकर जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर संगठन तैयार कर रहे हैं. ताकि 2022 के आने वाले चुनाव में हमारा हर बूथ मजबूत हो. राहुल चौधरी का कहना है कि लॉकडाउन के नाम पर उत्तर प्रदेश सरकार मजदूरों और व्यापारियों का शोषण कर रही है. 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.
लाॅकडाउन के नाम पर सरकार कर रही है शोषण
वहीं नवनियुक्त मुरादनगर ब्लॉक अध्यक्ष शोएब चौधरी ने बताया कि आज जो उनको जिम्मेदारी सौंपी गई है. वो उसका पूर्ण निष्ठा से पालन करते हुए और पार्टी के आदेशों का पालन करते हुए जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.