ETV Bharat / city

जिनकी टोपी मुजफ्फरनगर दंगे के खून से दागदार हो वो ईमानदार नहीं हो सकते: बीजेपी विधायक - गाजियाबाद समाचार

साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिनकी टोपी मुजफ्फरनगर दंगे के खून से दागदार हो वो ईमानदार नहीं हो सकते.

sahibabad mla sunil sharma targets samajwadi party in ghaziabad
sahibabad mla sunil sharma targets samajwadi party in ghaziabad
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 4:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में फाइनल हो जाएगा कि जनता सत्ता की कुर्सी किसके हाथ सौंपेगी. 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. विधानसभा चुनावों से पहले सपा जहां एक तरफ भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेता भी समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

साहिबाबाद से भाजपा विधायक और भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने देश में एक अपनी नई पहचान बनाई है. उत्तर प्रदेश में पहले विकास के नाम पर कब्रिस्तान का विकास होता था. पिछली सरकार की विकास की कोई सोच नहीं थी, विकास का मतलब केवल भाई भतीजा, बुआ-बहन का विकास करना था. जबकि हमारी सोच प्रदेश की 25 करोड़ जनता के विकास, सुरक्षा और सम्मान की है.

सुनील शर्मा ने कहा कि जिनकी टोपी मुजफ्फरनगर दंगे के खून से दागदार हो वो ईमानदार नहीं हो सकते. आज ये लोग जनता को गुमराह करके लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पलायन और मुजफ्फरनगर के दंगे कैसे भूल सकते हैं. पहले कांवड़ यात्रा रोकी जाती थी, आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाता था. हमने आस्था का सम्मान किया और राम मंदिर का भव्य निर्माण होने जा रहा है.

पढ़ें: बुली बाई ऐप बनाने वाले नीरज बिश्नोई की जमानत याचिका खारिज

भाजपा विधायक ने कहा सपा सरकार में विकास नहीं था. पांच साल में अपराधियों को बुलडोजर चला कर जेल भेजा जा रहा है. आज अपराधी गले में तख्ती डालकर खुद थाने पहुंचकर कहता है कि मुझे सब्जी बेचनी है. पहले सरकार में गरीब भूख से मरता था, बेटी स्कूल नहीं जाती थी. आज हमारी बहन बेटियां सुरक्षित हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में फाइनल हो जाएगा कि जनता सत्ता की कुर्सी किसके हाथ सौंपेगी. 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. विधानसभा चुनावों से पहले सपा जहां एक तरफ भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेता भी समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

साहिबाबाद से भाजपा विधायक और भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने देश में एक अपनी नई पहचान बनाई है. उत्तर प्रदेश में पहले विकास के नाम पर कब्रिस्तान का विकास होता था. पिछली सरकार की विकास की कोई सोच नहीं थी, विकास का मतलब केवल भाई भतीजा, बुआ-बहन का विकास करना था. जबकि हमारी सोच प्रदेश की 25 करोड़ जनता के विकास, सुरक्षा और सम्मान की है.

सुनील शर्मा ने कहा कि जिनकी टोपी मुजफ्फरनगर दंगे के खून से दागदार हो वो ईमानदार नहीं हो सकते. आज ये लोग जनता को गुमराह करके लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पलायन और मुजफ्फरनगर के दंगे कैसे भूल सकते हैं. पहले कांवड़ यात्रा रोकी जाती थी, आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाता था. हमने आस्था का सम्मान किया और राम मंदिर का भव्य निर्माण होने जा रहा है.

पढ़ें: बुली बाई ऐप बनाने वाले नीरज बिश्नोई की जमानत याचिका खारिज

भाजपा विधायक ने कहा सपा सरकार में विकास नहीं था. पांच साल में अपराधियों को बुलडोजर चला कर जेल भेजा जा रहा है. आज अपराधी गले में तख्ती डालकर खुद थाने पहुंचकर कहता है कि मुझे सब्जी बेचनी है. पहले सरकार में गरीब भूख से मरता था, बेटी स्कूल नहीं जाती थी. आज हमारी बहन बेटियां सुरक्षित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.