नई दिल्ली/गाजियाबाद: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रत्याशी पंडित मनमोहन झा गामा ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद मनमोहन झा ने जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जनता ने साहिबाबाद विधानसभा से तमाम पार्टियों के नेताओं को बखूबी पहचान लिया है. इस बार गाज़ियाबाद की जनता एआईएमआईएम को वोट देकर पार्टी को विजयी बनाएगी.
नामांकन के बाद जब पंडित मनमोहन झा से ईटीवी भारत की टीम ने एआईएमआईएम की फुल फॉर्म पूछा तो पार्टी के नाम का फुल फॉर्म तक नहीं बता पाए. मनमोहन झा का कहना था कि इतनी गहराई में मत जाइए. मनमोहन झा के साथ मौजूद नेताओं ने एआईएमआईएम का फुल फॉर्म उन्हें बताया जिसके बाद भी मनमोहन झा एआईएमआईएम का फुल फॉर्म नहीं बता पाए.
इसे भी पढ़ें: SP-RLD को बड़ा झटका : जेवर से BJP के खिलाफ चुनाव नहीं लडे़ंगे अवतार सिंह भड़ाना
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साहिबाबाद विधानसभा से प्रत्याशी पंडित मनमोहन झा गामा इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, हाल ही में पंडित मनमोहन ने ओवैसी की एआईएमआईएम का दामन थामा. दामन थामने के चंद दिन बाद ही एआईएमआईएम ने गामा को साहिबाबाद विधानसभा से चुनावी मैदान में उतार दिया. मनमोहन गामा समाजवादी पार्टी छोड़कर ओवैसी की पार्टी में शामिल हुए थे.