नई दिल्ली/गाजियाबादः लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित पुरानी सब्जी मंडी के खुलने का समय दोपहर 2:00 बजे तक है, लेकिन गुरुवार को मंडी को सुबह करीब 10:00 बजे ही बंद करा दिया गया. जानकारी के मुताबिक आज मंडी में कुछ आला अधिकारी निरीक्षण करने आ रहे हैं.
आम दिनों में मंडी दोपहर 2:00 बजे तक खुलती है और यहां पर खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन आज सुबह 10:00 बजे से ही मंडी खाली पड़ी है. इसी को लेकर जब कुछ दुकानदारों से बातचीत की गई.
दुकानदारों का कहना है कि पुलिस द्वारा मंडी को बंद कराया गया है, क्योंकि कुछ ही देर में अधिकारियों द्वारा मंडी का निरीक्षण किया जाएगा. बता दें कि कोविड 19 महामारी को लेकर नोडल अधिकारी सुधीर गर्ग बीते कई दिनों से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.