नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र की गोविंदपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का काम चल रहा है, जिसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 6:00 बजे से ही लोग लाइन लगा लेते हैं. दोपहर होते-होते काफी भीड़ इकट्ठी हो जाती है. इस दौरान किसी भी प्रकार से सामाजिक दूरी का पालन नहीं होता है. ऐसे में लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने कमान संभाल ली है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख विनीत कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड टेस्ट कराने को लेकर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो जाती है. कई स्वस्थ लोग भी कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से पॉजिटिव हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें:-कोरोना वैक्सीनेशन का हाल जानने CHC पहुंच गए गाजियाबाद के DM
इसके बचाव के लिए मोदीनगर, भोजपुर और निवाड़ी स्वास्थ्य केंद्रों पर गोल घेरे बनाए गए हैं. संघ के जिला संघचालक आनंद ने बताया पूरे गाजियाबाद जिले में वैक्सीनेशन केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन कराया जाएगा, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.