ETV Bharat / city

स्वयंसेवकों ने संभाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था - गाजियाबाद में कोरोना संकट

मोदीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्टिंग कराने आने वाले लोगों को सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने कमान संभाली है.

rss members took command  at community health center in modinagar ghaziabad
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
author img

By

Published : May 9, 2021, 1:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र की गोविंदपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का काम चल रहा है, जिसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 6:00 बजे से ही लोग लाइन लगा लेते हैं. दोपहर होते-होते काफी भीड़ इकट्ठी हो जाती है. इस दौरान किसी भी प्रकार से सामाजिक दूरी का पालन नहीं होता है. ऐसे में लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने कमान संभाल ली है.

गोले बनाकर कराया समाजिक दूरी का पालन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाइन में लगे लोगों के लिए गोल घेरे बना दिए हैं, जिनमें लोगों को उनकी बारी आने तक खड़े रहने की अपील की जाती है. इसके साथ ही माइक के द्वारा भी वैक्सीनेशन और टेस्टिंग कराने आने वाले लोगों को जागरूक किया जाता है.

सामुदायिक केंद्रों पर कराया जाएगा सामाजिक दूरी का पालन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख विनीत कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड टेस्ट कराने को लेकर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो जाती है. कई स्वस्थ लोग भी कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से पॉजिटिव हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें:-कोरोना वैक्सीनेशन का हाल जानने CHC पहुंच गए गाजियाबाद के DM

इसके बचाव के लिए मोदीनगर, भोजपुर और निवाड़ी स्वास्थ्य केंद्रों पर गोल घेरे बनाए गए हैं. संघ के जिला संघचालक आनंद ने बताया पूरे गाजियाबाद जिले में वैक्सीनेशन केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन कराया जाएगा, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र की गोविंदपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का काम चल रहा है, जिसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 6:00 बजे से ही लोग लाइन लगा लेते हैं. दोपहर होते-होते काफी भीड़ इकट्ठी हो जाती है. इस दौरान किसी भी प्रकार से सामाजिक दूरी का पालन नहीं होता है. ऐसे में लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने कमान संभाल ली है.

गोले बनाकर कराया समाजिक दूरी का पालन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाइन में लगे लोगों के लिए गोल घेरे बना दिए हैं, जिनमें लोगों को उनकी बारी आने तक खड़े रहने की अपील की जाती है. इसके साथ ही माइक के द्वारा भी वैक्सीनेशन और टेस्टिंग कराने आने वाले लोगों को जागरूक किया जाता है.

सामुदायिक केंद्रों पर कराया जाएगा सामाजिक दूरी का पालन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख विनीत कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड टेस्ट कराने को लेकर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो जाती है. कई स्वस्थ लोग भी कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से पॉजिटिव हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें:-कोरोना वैक्सीनेशन का हाल जानने CHC पहुंच गए गाजियाबाद के DM

इसके बचाव के लिए मोदीनगर, भोजपुर और निवाड़ी स्वास्थ्य केंद्रों पर गोल घेरे बनाए गए हैं. संघ के जिला संघचालक आनंद ने बताया पूरे गाजियाबाद जिले में वैक्सीनेशन केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन कराया जाएगा, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.