नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश अब आफत बनने लगी है. कुछ इलाकों से जलभराव की खबरें आ रही है. इसी बीच गाजियाबाद में बारिश की वजह से मकान में सीलन आ गई और मकान की छत भरभरा कर गिर गई, जिसमें एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह से घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोनी में जलभराव के कारण ई रिक्शा पलट गया.
शनिवार से हो रही बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया है. वही मसूरी इलाके के आकलपुर गांव में एक मकान की छत गिर गई. घर का काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई. घायल बुजुर्ग महिला को रामा अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
बताया जा रहा है कि मकान पहले से जर्जर था, जिसकी वजह से उसमें सीलन बढ़ जाने से हादसा हुआ है. एसपी देहात ईरज राजा का कहना है कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर परिवार की मदद की है.
ये भी पढ़ें : तेज बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा हादसा, सड़क जमीन में धंसी
वहीं, बारिश की वजह से लोनी में दिल्ली सहारनपुर रोड पर जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि, प्रशासन ने पानी निकलवाने का इंतजाम कर दिया है. लेकिन जलभराव की वजह से जर्जर सड़क में जो गड्ढे हैं, उससे हादसा हो गया और एक ई रिक्शा पलट गई.
लोगों को दिल्ली सहारनपुर रोड पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि तापमान में काफी कमी आई है जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है.