नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से लूट की गई. लूट के दौरान बुजुर्ग महिला घायल हो गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. जहां पर तिबड़ा रोड से बुजुर्ग महिला माया देवी अपने घर लौट रही थी. वह प्रेशर कुकर ठीक करवाने के लिए गई थी. रास्ते में से निकलते वक्त उनके पीछे एक आदमी आया और उनके कान के कुंडल खींच कर फरार हो गया. ये घटना मौके पर लगे CCTV में कैद हो गई.
बाइक सवार साथी के साथ हुआ फरार
आरोपी के फरार होने में एक बाइक सवार ने उसकी मदद की. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद मायादेवी काफी डरी हुई हैं. उनके कान में गंभीर चोटें आई हैं. मामले की शिकायत पुलिस को की गई है. पुलिस CCTV के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
'जल्द होगी गिरफ्तारी'
पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. एसपी देहात नीरज कुमार का कहना है कि सीसीटीवी देखा गया है जिसमें बदमाशों के हुलिए के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उनका कहना है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.