नई दिल्ली: आज हो रही झमाझम बारिश के कारण दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर से सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है जिससे लोगों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर एनक्लेव की सड़क पर भी लबालब पानी भरने से लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. झमाझम बारिश के कारण दक्षिण दिल्ली के छतरपुर एनक्लेव की मुख्य सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई है. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ईस्ट दिल्ली में चंद घंटे की बारिश ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन का बुरा हाल कर दिया. चंद घंटे की बारिश ने सर्विस लेन का यह आलम कर दिया है कि सर्विस लेन पूरी तरह पानी से लबालब नजर आई. जिसके कारण कई गाड़ी वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी इतना था कि एक कार में पानी घुस गया और कार बंद हो गई. जिसकी बाद कार में बैठे लोग कार को धक्का देते नजर आए.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में स्थित डीएम कार्यालय के प्रवेश द्वार से अंदर जाने वाले रास्ते पर बारिश के बाद होने वाले जलजमाव से तलाब की स्थिति बन गई. प्रशासन की तरफ से आनन-फानन में पंपसेट की मदद से यहां से पानी निकाला गया. हैरत की बात तो यह है कि यहां हर रोज हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है और उससे भी बड़ी बात यह है कि इस बिल्डिंग डीएम नॉर्थ ईस्ट और डीएम शाहदरा के अलावा एक बड़ा प्रशासनिक अमला बैठता है. उसके बावजूद भी यहां आने वाली आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
काले बादल छाने और हल्की बारिश होने से लोग इस मौसम का आनंद ले रहे थे. तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को इस बात का भी डर हैं कि यदि तेज बारिश हुई तो सड़कों और गलियों में फिर से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. क्योंकि पिछले दिनों हुई बारिश ने नजफगढ़ इलाके में जल निकासी की व्यवस्था की पोल खोल दी थी.
आज सुबह से गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया. एक बार फिर बारिश की वजह से नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है. कई पॉश इलाकों की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाहिर है व्यवस्था दर्शाती है कि नगर निगम की नींद किसी भी हालत में नहीं टूट रही है.
मूसलाधार बारिश से एमसीडी और पीडब्ल्यूडी की पोल खोलती साफ नजर आई. उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर बारिश का पानी इस कदर बढ़ गया कि वाहन चालकों के वाहन पानी में फंस गए. जिसके बाद वाहन चालक पानी से अपनी गाड़ियों में धक्का लगाते नजर आए.
राजधानी के ज़खीरा में बारिश के बाद जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसके बाद से यहां के दुकानदारों का तो बुरा हाल हुआ ही और साथ ही यहां से गुजरने वाले वाहन चालक अधिक परेशानी में पड़ गए हैं. बता दें कि बारिश के बाद ज़खीरा से जानी वाली नजफगढ़ रोड पर जलभराव होने की वजह से वाहन चालक को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. यदि कुछ देर की बारिश नजफगढ़ रोड का इतना बुरा हाल कर सकती है.
दिल्ली के मुख्य सड़कों मे एक महिपालपुर से वसंतकुंज जाने वाली सड़क गुरुग्राम और एयरपोर्ट को भी जोड़ती है. उसके बावजूद भी इस सड़क का हाल ये है कि एक फिट से ज्यादा सड़क पर पानी जमा हो गया है. जिसके कारण लोगों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. खास कर ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.