ETV Bharat / city

गाजियाबादः एक करोड़ के गहने चाेरी करने वाले के बारे में सूचना देने पर मिलेगा एक लाख का इनाम - गाजियाबाद पुलिस

भैया दूज के दिन कोतवाली इलाके के नवयुग मार्केट (Ghaziabad's Navyug Market) में घर का ताला तोड़कर गहने और कीमती सामान चोरी कर लिये गये थे. तीन हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. व्यस्त इलाके में हुई चोरी के बाद सवाल भी उठ रहा था कि आखिरकार पुलिस क्या कर रही थी? देखना यह होगा कि चोर की फोटो (Photo of Suspect ) जारी करके पुलिस (Ghaziabad Police) कब तक आरोपी को पकड़ पाती है.

सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी फुटेज
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 5:30 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: नवयुग मार्केट (Ghaziabad's Navyug Market) में छह नवंबर को एक कारोबारी के घर से करीब एक करोड़ के गहने चोरी (one crore jewelery theft in Ghaziabad) हो गए थे. इस मामले में पुलिस के हाथ संदिग्ध चोर का सीसीटीवी फोटो (Photo of Suspect ) हाथ लगा है. इस फोटो को पुलिस ने जारी करके उसका हुलिया बताया. यह भी बताया कि बताया, कि आराेप स्कूटी पर सवार था. लोगों से अपील की जा रही है कि आरोपी को पकड़वाने में पुलिस (Ghaziabad Police) की मदद करें. आराेपी की सूचना देने वाले को एक लाख का इनाम दिया जाएगा और नाम गुप्त रखा जाएगा.


बता दें कि मामला भैया दूज के दिन का है. शहर कोतवाली इलाके के नवयुग मार्केट (Ghaziabad's Navyug Market) में घर का ताला तोड़कर चोर ने गहने और कीमती सामान चोरी कर लिये थे. पुलिस तभी से इस मामले की जांच में जुटी थी. चोरी की घटना (one crore jewelery theft in Ghaziabad) का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा. जिसके आधार पर पुलिस ने फोटो निकाला. फोटो (Photo of Suspect ) में दिखाई दे रहा है कि आराेपी स्कूटी पर जा रहा है.

पुलिस की अपील.
पुलिस की अपील.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के सिरसपुर में पत्नी और दाे बच्चाें की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी!

इसे भी पढ़ेंः मोबाइल स्नैचिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार

स्कूटी के अगले हिस्से में लाल रंग के गोल तकिया का कवर नजर आ रहा है. पुलिस के मुताबिक इसी तकिए के कवर में गहने बांधकर चोर ले गये. इसके अलावा होजरी के सफेद रंग के बैग में भी सामान पैक किया गया था. फोटो जारी (Photo of Suspect ) करके पुलिस लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. आरोपी की हाइट पांच फुट 10 इंच बताई गई है. आरोपी के सिर के आगे के बाल कलर किए हुए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: नवयुग मार्केट (Ghaziabad's Navyug Market) में छह नवंबर को एक कारोबारी के घर से करीब एक करोड़ के गहने चोरी (one crore jewelery theft in Ghaziabad) हो गए थे. इस मामले में पुलिस के हाथ संदिग्ध चोर का सीसीटीवी फोटो (Photo of Suspect ) हाथ लगा है. इस फोटो को पुलिस ने जारी करके उसका हुलिया बताया. यह भी बताया कि बताया, कि आराेप स्कूटी पर सवार था. लोगों से अपील की जा रही है कि आरोपी को पकड़वाने में पुलिस (Ghaziabad Police) की मदद करें. आराेपी की सूचना देने वाले को एक लाख का इनाम दिया जाएगा और नाम गुप्त रखा जाएगा.


बता दें कि मामला भैया दूज के दिन का है. शहर कोतवाली इलाके के नवयुग मार्केट (Ghaziabad's Navyug Market) में घर का ताला तोड़कर चोर ने गहने और कीमती सामान चोरी कर लिये थे. पुलिस तभी से इस मामले की जांच में जुटी थी. चोरी की घटना (one crore jewelery theft in Ghaziabad) का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा. जिसके आधार पर पुलिस ने फोटो निकाला. फोटो (Photo of Suspect ) में दिखाई दे रहा है कि आराेपी स्कूटी पर जा रहा है.

पुलिस की अपील.
पुलिस की अपील.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के सिरसपुर में पत्नी और दाे बच्चाें की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी!

इसे भी पढ़ेंः मोबाइल स्नैचिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार

स्कूटी के अगले हिस्से में लाल रंग के गोल तकिया का कवर नजर आ रहा है. पुलिस के मुताबिक इसी तकिए के कवर में गहने बांधकर चोर ले गये. इसके अलावा होजरी के सफेद रंग के बैग में भी सामान पैक किया गया था. फोटो जारी (Photo of Suspect ) करके पुलिस लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. आरोपी की हाइट पांच फुट 10 इंच बताई गई है. आरोपी के सिर के आगे के बाल कलर किए हुए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.