ETV Bharat / city

कोरोना: पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के साथ नोडल अधिकारी की समीक्षा बैठक - गाजियाबाद कोरोना

कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना पर आयोजित समीक्षा बैटक में एडीजी PAC विनोद कुमार सिंह ने प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस के अधिकारियों से विस्तार से वार्ता की. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पूरे जिला में टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई जाती रहे, ताकि पूरे जिला में एक भी संक्रमित मरीज प्रशासन की नजर से ना छूट पाए.

Review meeting of Nodal Officer
गाजियाबाद कोरोना समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : शासन की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है कि कोरोना को पूरी तरह से हरा दिया जाए. इस कड़ी में गाजियाबाद जिला काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. यहां पर आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसलिए नोडल अधिकारी लगातार गाजियाबाद के दौरे पर हैं.

कोरोना को लेकर अधिकारियों की बैठक

नोडल अधिकारी एडीजी PAC विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी और रणनीति भी तैयार की थी. अब रविवार को भी कई घंटे तक चली बैठक में तमाम सुझाव और दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पूरे जिला में टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई जाती रहे, ताकि पूरे जिला में एक भी संक्रमित मरीज प्रशासन की नजर से ना छूट पाए.

एसएसपी की टीम ने खोजे थे 100 कोरोना मरीज

हाल ही में एसएसपी कलानिधि नैथानी की टीम ने भी 100 से ज्यादा संक्रमितों को खोज निकाला था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम की मदद से सभी को हॉस्पिटलाइज्ड किया गया. इससे एक बड़े संक्रमण का खतरा खत्म हुआ था. निश्चित है विभागों का तालमेल इसकी वजह बना और आगे भी इसी तरह की सफलताएं मिलती रहेंगी.

विनोद कुमार सिंह ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आपसी तालमेल की तारीफ की. नोडल अधिकारी ने आगे के काम की रूपरेखा संबंधी दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिए. बैठक में डीएम, एसएसपी, सीएमओ और नगर आयुक्त मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों से भी सुझाव लिए गए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : शासन की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है कि कोरोना को पूरी तरह से हरा दिया जाए. इस कड़ी में गाजियाबाद जिला काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. यहां पर आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसलिए नोडल अधिकारी लगातार गाजियाबाद के दौरे पर हैं.

कोरोना को लेकर अधिकारियों की बैठक

नोडल अधिकारी एडीजी PAC विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी और रणनीति भी तैयार की थी. अब रविवार को भी कई घंटे तक चली बैठक में तमाम सुझाव और दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पूरे जिला में टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई जाती रहे, ताकि पूरे जिला में एक भी संक्रमित मरीज प्रशासन की नजर से ना छूट पाए.

एसएसपी की टीम ने खोजे थे 100 कोरोना मरीज

हाल ही में एसएसपी कलानिधि नैथानी की टीम ने भी 100 से ज्यादा संक्रमितों को खोज निकाला था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम की मदद से सभी को हॉस्पिटलाइज्ड किया गया. इससे एक बड़े संक्रमण का खतरा खत्म हुआ था. निश्चित है विभागों का तालमेल इसकी वजह बना और आगे भी इसी तरह की सफलताएं मिलती रहेंगी.

विनोद कुमार सिंह ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आपसी तालमेल की तारीफ की. नोडल अधिकारी ने आगे के काम की रूपरेखा संबंधी दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिए. बैठक में डीएम, एसएसपी, सीएमओ और नगर आयुक्त मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों से भी सुझाव लिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.