नई दिल्ली/गाजियाबााद: राजधानी दिल्ली से सटे मुरादनगर के NH-58 पर स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में बिजली के तार जमीन पर मिल रहे हैं. इसके साथ ही 11000 वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन बिल्कुल घरों की बालकनी से मिली हुई हैं जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है. बिजली के तारों की समस्या से परेशान स्थानीय निवासियों से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की.
कई बार की है शिकायत
फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी एसपी सिंह ने बताया कि उनके घर के पास से ही 11000 वोल्टेज की लाइन जा रही है, इसके साथ ही 440 वोल्टेज की लाइन भी लटकी हुई है और बिजली के खंभे भी टूटे हुए हैं.
इनकी शिकायत को लेकर वह काफी बार विद्युत विभाग के पास जा चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि उनके यहां काफी लंबे समय से बिजली के तार टूटे हुए हैं. कॉलोनी में बच्चे भी घूमते रहते हैं जिसकी वजह से हादसा होने का डर लगा रहता है. इसकी शिकायत कॉलोनी के लोग तहसील दिवस में भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.
टूटे तारों में होता रहता है फाल्ट
फ्रेंड्स कॉलोनी के निवासी अतुल त्यागी ने बताया कि उनके यहां बिजली के टूटे हुए तारों की समस्या है. इसकी शिकायत लेकर वह बिजली विभाग के आला अधिकारियों के पास काफी बार जा चुके हैं लेकिन उनको सिर्फ आश्वासन मिलता है.
उन्होंने बताया कि टूटे हुए बिजली के तारों की वजह से काफी बार फाल्ट होते रहते हैं, यहां तक कि बिजली के तारों के फाल्ट होने की वजह से एक मजदूर की जान भी जा चुकी है.