नई दिल्ली/गाजियाबाद : बीते एक साल से किसान आंदोलन के चलते पूर्वी दिल्ली का गाजीपुर बॉर्डर काफी सुर्खियों में है. इसके तहत देश की राजधानी और आसपास के एनसीआर क्षेत्रों में किसी के गुमशुदा होने पर गुमशुदा हुए व्यक्ति के परिजन गाजीपुर बॉर्डर पर उसे ढूंढने आते हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही में दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से भी आया, जहां एक युवक 9 नवंबर से लापता है, जिसके परिवार वाले उसे गाजीपुर बॉर्डर पर ढूंढ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, 22 साल का मासूम रजा बीती 9 तारीख को लक्ष्मी नगर स्थित अपने घर से बाहर निकला था, जिसका इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा. परिवार वालों ने लापता युवक की तलाश में पुलिस से गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. परेशान परिवार वाले गुमशुदा युवक को गाजीपुर बॉर्डर पर तलाशने पहुंचे, जहां उनके द्वारा गुमशुदा की पोस्टर जगह-जगह चस्पा दी गई. साथ ही परिवार के लोग गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसानों से भी गुमशुदा मासूम रजा के मिलने पर उसकी सूचना परिवार तक पहुंचाने की दरख्वास्त कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गुमशुदा नाबालिग लड़की का नोएडा के पार्क में मिला शव, हत्या की आशंका
परिवार वालों का कहना है कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को भी यहां खान-पान की पूरी व्यवस्था दी जा रही है. ऐसे में आसपास के इलाकों के कई लोग यहां से खाना खाकर जाते हैं. इसलिए ऐसा हो सकता है कि गुमशुदा मासूम रजा भी किसान आंदोलन में ही आया हो. इस वजह से अन्य परिजन भी अपने गुमशुदा परिवार के लोगों को यहां ढूंढने पहुंच रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप