ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की ख़बर का असर, रिक्शा चालक राजू को सरकार ने मुहैया कराया राशन

लॉकडाउन में गाजियाबाद के राजू और उसके परिवार के भूखे मरने की नौबत आ गई थी. जब राजू की आपबीती ईटीवी भारत के जरिये दिखाई गई तो सरकार की तरफ से उसे राशन मुहैया करवाया गया.

raju rickshaw driver got ration from government in ghaziabad after etv bharat highlight the issue
राजू को मिला राशन
author img

By

Published : May 10, 2020, 5:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान कई लोगों पर खाने और रहने का संकट पैदा हो गया है. कुछ ऐसा ही मामला गाजियाबाद में सामने आया जहां राजू नामक रिक्शाचालक के घर राशन का एक दाना तक नहीं बचा.

रिक्शा चालक राजू को मिला राशन

दरअसल, सब्जी मंडी से वो अपने रिक्शा में सब्जी लाने, ले जाने का काम करता था. जिसके बदले उसे जो भी मिलता उससे वो अपने परिवार का पालन पोषण करता. पर लॉकडाउन में काम बंद हो जाने से परिवार की भूखे मरने की नौबत आ गई थी.

इस बात को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसका असर यह हुआ है कि अब सरकार की तरफ से राजू के घर पर राशन पहुंचाया गया है.

तहसील से आए कर्मी ने बताया कि सरकार लगातार जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रही है. तो वहीं राजू का कहना है कि लॉकडाउन में सरकार कुछ ऐसी व्यवस्था करे, जिससे उनके परिवार पर भूखे मरने की नौबत ना आए.

राशन मिलते ही राजू की आंखें नम हो गईं. राजू ने कहा कि भगवान कोई ऐसी व्यवस्था करवा दो जिससे कभी भी उनके परिवार को ऐसा दिन ना देखना पड़े कि घर में चूल्हा ना जले. प्रशासन ने राजू को आश्वासन दिया है कि सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. मजदूरों को भी काम मिल रहा है इसलिए डरने की जरूरत नहीं है. जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान कई लोगों पर खाने और रहने का संकट पैदा हो गया है. कुछ ऐसा ही मामला गाजियाबाद में सामने आया जहां राजू नामक रिक्शाचालक के घर राशन का एक दाना तक नहीं बचा.

रिक्शा चालक राजू को मिला राशन

दरअसल, सब्जी मंडी से वो अपने रिक्शा में सब्जी लाने, ले जाने का काम करता था. जिसके बदले उसे जो भी मिलता उससे वो अपने परिवार का पालन पोषण करता. पर लॉकडाउन में काम बंद हो जाने से परिवार की भूखे मरने की नौबत आ गई थी.

इस बात को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसका असर यह हुआ है कि अब सरकार की तरफ से राजू के घर पर राशन पहुंचाया गया है.

तहसील से आए कर्मी ने बताया कि सरकार लगातार जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रही है. तो वहीं राजू का कहना है कि लॉकडाउन में सरकार कुछ ऐसी व्यवस्था करे, जिससे उनके परिवार पर भूखे मरने की नौबत ना आए.

राशन मिलते ही राजू की आंखें नम हो गईं. राजू ने कहा कि भगवान कोई ऐसी व्यवस्था करवा दो जिससे कभी भी उनके परिवार को ऐसा दिन ना देखना पड़े कि घर में चूल्हा ना जले. प्रशासन ने राजू को आश्वासन दिया है कि सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. मजदूरों को भी काम मिल रहा है इसलिए डरने की जरूरत नहीं है. जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.