नई दिल्ली/गाजियाबाद: राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने सरकार से अपील की है कि जैसा आरोपियों ने हाथरस की बेटी के साथ जो हुआ है. उसके लिए दोषियों को सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर मृतका को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने अपने जिला कार्यालय मुरादनगर के रावली रोड चौधरी ट्रांसपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक कैंडल मार्च निकाला है. इस दौरान वाहिनी ने सरकार से अपील की है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए.
'हाथरस की घटना बेहद दुखद घटना'
राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष प्रियांक गोस्वामी का कहना है कि हाथरस की घटना बेहद दुखद घटना है. इस घटना को लेकर हमें जातिवाद नहीं करना चाहिए. प्रियंक गोस्वामी का कहना है कि वो सरकार से अपील करते हैं कि दोषियों को जल्द फांसी देकर मृतका को इंसाफ दिलाना चाहिए.
जिलाध्यक्ष प्रियांक गोस्वामी का कहना है कि जिस तरीके से हाथरस की बेटी के साथ दंरिदगी की गई है. उसके लिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. ताकि आइंदा कोई भी किसी भी बहन-बेटी के साथ ऐसी हरकत न करे, जिससे कि देश का गौरव झुक सकें.