ETV Bharat / city

देश की पहली रैपिड रेल दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर बड़ा हादसा, सेगमेंट सड़क पर गिरा

देश की पहली रैपिड रेल दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए सीमेंट का सिग्मेंट लाया जा रहा था. उसी दौरान तार टूट गया और सिग्मेंट सड़क पर आकर गिर गया. शुक्र है कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है.

ghaziabad news
सिग्मेंट सड़क पर गिरा
author img

By

Published : May 10, 2022, 9:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से मेरठ के बीच बन रहे रैपिड रेल प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान हादसे की खबर आई है. मोदीनगर के पास क्रेन का तार टूट जाने की वजह से भारी वजन वाला सीमेंटेड सेगमेंट अचानक सड़क पर गिर गया. इसके बाद इतनी तेज आवाज आई कि आसपास के इलाके के लोगों को धरती में कंपन महसूस हुआ. एक गाड़ी सवार इस हादसे में बाल-बाल बच गया. मौके पर पहुंची पुलिस से इस व्यक्ति से बहस भी हुई.

मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र का है. दिल्ली से मेरठ के बीच में रैपिड रेल का निर्माणाधीन कार्य चल रहा है. नेशनल हाईवे-58 पर यह कार्य चल रहा है. बीचो-बीच हो रहे इस कार्य में हर तरह के सेफ्टी मेजरमेंट लिए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद अचानक सीमेंट का भारी सेगमेंट उस समय नीचे गिर गया जब उसे क्रेन के माध्यम से सेट किया जा रहा था. क्रेन का तार टूटने से हादसा हुआ, लेकिन गनीमत यह रही कि उसके नीचे की तरफ कोई मौजूद नहीं था. सभी सेफ्टी इंतजाम भी पूरी तरह से मौजूद थे. खैर इसकी चपेट में कोई नहीं आया. मगर जोरदार आवाज हुई, जिससे आसपास के लोग डर गए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के मंगोलपुरी में चला प्रशासन का बुलडोजर

पास से एक गाड़ी वाला भी गुजर रहा था जो काफी डर गया. गाड़ी वाले की निर्माण कार्य में लगे लोगों से बहस हो गई. इसके बाद पुलिस मौके पर आई और पुलिस से भी इस व्यक्ति की बहस हो गई. इस दौरान जाम भी लग गया. लेकिन पुलिस ने जाम भी खुलवाया और स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से मेरठ के बीच बन रहे रैपिड रेल प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान हादसे की खबर आई है. मोदीनगर के पास क्रेन का तार टूट जाने की वजह से भारी वजन वाला सीमेंटेड सेगमेंट अचानक सड़क पर गिर गया. इसके बाद इतनी तेज आवाज आई कि आसपास के इलाके के लोगों को धरती में कंपन महसूस हुआ. एक गाड़ी सवार इस हादसे में बाल-बाल बच गया. मौके पर पहुंची पुलिस से इस व्यक्ति से बहस भी हुई.

मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र का है. दिल्ली से मेरठ के बीच में रैपिड रेल का निर्माणाधीन कार्य चल रहा है. नेशनल हाईवे-58 पर यह कार्य चल रहा है. बीचो-बीच हो रहे इस कार्य में हर तरह के सेफ्टी मेजरमेंट लिए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद अचानक सीमेंट का भारी सेगमेंट उस समय नीचे गिर गया जब उसे क्रेन के माध्यम से सेट किया जा रहा था. क्रेन का तार टूटने से हादसा हुआ, लेकिन गनीमत यह रही कि उसके नीचे की तरफ कोई मौजूद नहीं था. सभी सेफ्टी इंतजाम भी पूरी तरह से मौजूद थे. खैर इसकी चपेट में कोई नहीं आया. मगर जोरदार आवाज हुई, जिससे आसपास के लोग डर गए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के मंगोलपुरी में चला प्रशासन का बुलडोजर

पास से एक गाड़ी वाला भी गुजर रहा था जो काफी डर गया. गाड़ी वाले की निर्माण कार्य में लगे लोगों से बहस हो गई. इसके बाद पुलिस मौके पर आई और पुलिस से भी इस व्यक्ति की बहस हो गई. इस दौरान जाम भी लग गया. लेकिन पुलिस ने जाम भी खुलवाया और स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.