ETV Bharat / city

गाजियाबाद पुलिस की लापरवाही! छात्रा से रेप के बाद 20 दिन बाद दर्ज की FIR

गाजियाबाद में सातवीं क्लास की छात्रा के साथ रेप के प्रयास में पुलिस ने 20 दिन बाद एफआईआर दर्ज की है. वहीं जब पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने उनके पिता को ही हवालात में डाल दिया था.

Rape attempt in ghaziabad
गाजियाबाद पुलिस की लापरवाही
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 4:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में सातवीं क्लास की छात्रा के साथ रेप का प्रयास हुआ और पुलिस ने 20 दिन बाद एफआईआर दर्ज की. यही नहीं वारदात के दिन पीड़िता के पिता को ही पुलिस ने हवालात में डाल दिया. मामला बेहद चौंकाने वाला है. हाथरस का मामला अभी लगातार सुर्खियों में है लेकिन गाजियाबाद के इस मामले ने यूपी पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

गाजियाबाद पुलिस की लापरवाही

पीड़िता के पिता को भेजा हवालात

राज नगर एक्सटेंशन की रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सोसायटी के भीतर ही उनके साथ गलत हरकत की गई. जब पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने उनके पिता को ही हवालात में डाल दिया था. दर दर की ठोकर खाने और एसएसपी से शिकायत करने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है. अब जाकर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में सिहानी गेट पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है.


क्या कभी सबक लेगी यूपी पुलिस

एक तरफ हाथरस का मामला लगातार सियासी टकराव का कारण बन रहा है तो वहीं इससे पहले भी यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं. पर सवाल यह है कि कब यूपी पुलिस ऐसे मामलों से सबक लेगी? आगे इस तरह की हरकत नहीं करेगी? इससे किसी फरियादी को अपनी फरियाद के लिए दर दर की ठोकर खाने ना पड़े. देखना होगा कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस कब तक तीसरे की गिरफ्तारी कर पाती है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में सातवीं क्लास की छात्रा के साथ रेप का प्रयास हुआ और पुलिस ने 20 दिन बाद एफआईआर दर्ज की. यही नहीं वारदात के दिन पीड़िता के पिता को ही पुलिस ने हवालात में डाल दिया. मामला बेहद चौंकाने वाला है. हाथरस का मामला अभी लगातार सुर्खियों में है लेकिन गाजियाबाद के इस मामले ने यूपी पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

गाजियाबाद पुलिस की लापरवाही

पीड़िता के पिता को भेजा हवालात

राज नगर एक्सटेंशन की रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सोसायटी के भीतर ही उनके साथ गलत हरकत की गई. जब पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने उनके पिता को ही हवालात में डाल दिया था. दर दर की ठोकर खाने और एसएसपी से शिकायत करने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है. अब जाकर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में सिहानी गेट पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है.


क्या कभी सबक लेगी यूपी पुलिस

एक तरफ हाथरस का मामला लगातार सियासी टकराव का कारण बन रहा है तो वहीं इससे पहले भी यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं. पर सवाल यह है कि कब यूपी पुलिस ऐसे मामलों से सबक लेगी? आगे इस तरह की हरकत नहीं करेगी? इससे किसी फरियादी को अपनी फरियाद के लिए दर दर की ठोकर खाने ना पड़े. देखना होगा कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस कब तक तीसरे की गिरफ्तारी कर पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.