ETV Bharat / city

गाजियाबाद: खोड़ा इलाका पूरी तरह सील, प्रशासन की बढ़ी चिंता

author img

By

Published : May 9, 2020, 8:21 PM IST

गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में रैंडम कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. बता दें कि जनपद में अकेले इसी इलाके में अभी तक कोरोना के 15 मामले सामने आए हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया है.

Random corona tests are being done continupusly in khoda area of Gaziabad
खोड़ा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद का खोड़ा इलाका स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत बन गया है. इलाके में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज पाए गए हैं. जिनकी संख्या 15 हो चुकी है. पूरे खोड़ा इलाके को फिलहाल सील कर दिया गया है. इलाके की आबादी करीब सात लाख है. यहां पर ज्यादा से ज्यादा रैंडम कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. गाजियाबाद का यही एक इलाका है, जो पूरी तरह से कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है.

खोड़ा इलाका पूरी तरह सील
करीब 7 लाख आबादी वाले खोड़ा इलाके का चप्पा-चप्पा बंद करा दिया गया है. जिसमें कई जगह मार्केट भी थी. इसमें ज्यादातर इलाका लोअर मिडल क्लास के लोग हैं. इलाके से सामान्य वक्त में भी पुलिस की मुश्किलें बढ़ती रही हैं. क्योंकि यहां पर झगड़ों की खबरें सबसे ज्यादा मिलती थी. लेकिन फिर भी सभी स्थिति को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ खोड़ा को बंद किया गया है और आवाजाही पूरी तरह से बंद की गई है.

गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर एनके गुप्ता ने कहा कि लगातार रैंडम कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं. इससे फायदा यह होगा कि संक्रमित मामले जल्द पकड़ में आएंगे. गाजियाबाद में फिलहाल संख्या 133 पहुंच चुकी है. लेकिन अकेले खोड़ा से सबसे ज्यादा 15 मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. इसलिए आवाजाही बंद करना सबसे जरूरी था. क्योंकि यहां पर दिल्ली से भी काफी ज्यादा आवाजाही होती है और नोएडा का हिस्सा भी थोड़ा सटा हुआ है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद का खोड़ा इलाका स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत बन गया है. इलाके में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज पाए गए हैं. जिनकी संख्या 15 हो चुकी है. पूरे खोड़ा इलाके को फिलहाल सील कर दिया गया है. इलाके की आबादी करीब सात लाख है. यहां पर ज्यादा से ज्यादा रैंडम कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. गाजियाबाद का यही एक इलाका है, जो पूरी तरह से कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है.

खोड़ा इलाका पूरी तरह सील
करीब 7 लाख आबादी वाले खोड़ा इलाके का चप्पा-चप्पा बंद करा दिया गया है. जिसमें कई जगह मार्केट भी थी. इसमें ज्यादातर इलाका लोअर मिडल क्लास के लोग हैं. इलाके से सामान्य वक्त में भी पुलिस की मुश्किलें बढ़ती रही हैं. क्योंकि यहां पर झगड़ों की खबरें सबसे ज्यादा मिलती थी. लेकिन फिर भी सभी स्थिति को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ खोड़ा को बंद किया गया है और आवाजाही पूरी तरह से बंद की गई है.

गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर एनके गुप्ता ने कहा कि लगातार रैंडम कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं. इससे फायदा यह होगा कि संक्रमित मामले जल्द पकड़ में आएंगे. गाजियाबाद में फिलहाल संख्या 133 पहुंच चुकी है. लेकिन अकेले खोड़ा से सबसे ज्यादा 15 मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. इसलिए आवाजाही बंद करना सबसे जरूरी था. क्योंकि यहां पर दिल्ली से भी काफी ज्यादा आवाजाही होती है और नोएडा का हिस्सा भी थोड़ा सटा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.