नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान आंदोलन के चलते गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाला दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे (Delhi Meerut Expressway) बंद है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा रास्ते चलने के लिए हैं. रास्ते किसानों ने नहीं बल्कि सरकार ने रोक रखे हैं.
हम दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन सरकार ने बैरिकेडिंग लगाकर हमारा रास्ता रोक रखा है. किसान अपने साथ गांवों से बैरिकेडिंग लेकर नहीं आए हैं. बैरिकेडिंग सरकार लाई है. हाईवे पर कंक्रीट की दीवार किसानाें ने नहीं बल्कि भारत सरकार ने बनाई है. सरकार कंक्रीट की दीवार को तुड़वाए और रास्ते खाली करवाए.
ये खबर भी पढ़ेंः जानिए कहां राकेश टिकैत ने कहा किसान आंदोलन चार साल चलेगा?
बता दें, देश की सर्वोच्च अदालत ने किसान के संगठन "किसान महापंचायत" को लेकर सुनवाई की. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करने की अनुमति के लिए सोमवार तक हलफनामा दायर करें.
ये खबर भी पढ़ेंः लोगों के दिलों में जिंदा है किसान आंदोलन : योगेंद्र यादव
वहीं, कोर्ट ने यह नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आंदोलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरुद्ध नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसान यातायात बाधित कर रहे हैं. ट्रेनों और राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरुद्ध कर रहे हैं.