नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की हर माह को सिसौली में होने वाली मासिक बैठक गाजीपुर बॉर्डर पर होगी. 17 मार्च को यूनियन की पहली बैठक गाजीपुर बॉर्डर पर होगी. आंदोलन के चलते मासिक बैठक गाजीपुर बॉर्डर पर बुलाई गई है. मासिक बैठक में केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के किसान नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:-अधिकार बचाने की लड़ाई: कल जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी
ये भी पढ़ें:-दिल्ली-जीएनसीटी एक्ट में बदलाव संविधान और लोकतंत्र का हनन: मनीष सिसोदिया
रणनीति तैयार करनी पड़ेगी
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया 17 मार्च को गाजीपुर बॉर्डर पर होने वाली यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों को हो रही तमाम समस्याओं पर चर्चा होगी. केंद्र सरकार किसानों से बातचीत करने के लिए पहल नहीं कर रही है. ऐसे में आंदोलन लंबा चलाने के लिए रणनीति तैयार करनी पड़ेगी.
गाजीपुर बॉर्डर पर पक्के मकान
सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों ने ईंट और सीमेंट से पक्के मकान बनाये हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा जरूरत होगी तो किसान गाजीपुर बॉर्डर पर भी पक्के मकान बनाएंगे. गाजीपुर बॉर्डर पर कल होने वाली किसानों की पंचायत में भी पक्के मकानों के मुद्दे पर भी बातचीत होगी.
किसान महापंचायत को संबोधित किया
13 मार्च को किसान नेता राकेश टिकैत ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में किसान महापंचायत को संबोधित किया, जिसके बाद टिकैत कई अन्य प्रदेशों में भी किसान महापंचायतों में शामिल रहे. मंगलवार दोपहर 3 बजे टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. बॉर्डर पर बनी मीडिया सेंटर में टिकैत ने किसान नेताओं के साथ बैठक की. टिकैत का कहना था कि बंगाल में हुई किसानों की महापंचायत पूरी तरह से राजनीतिक थी.