नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. मोर्चा के आह्वान पर शनिवार सुबह 8 से रविवार सुबह 8 बजे तक कुंडली, मानेसर, पलवल एक्सप्रेस-वे को जाम करने का एलान किया गया था. इसके बाद से किसानों ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे जाम कर रखा है. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार पंचायत अनुमति नहीं देगी, तो गाड़ियों पर माइक बांधकर जनता को समस्याओं से अवगत कराएंगे.
ये भी पढ़ेंःगाजियाबादः जलती गाड़ी से कांस्टेबल अरुण ने जान पर खेलकर तीन लोगों बचाया
जारी रहेगा आंदोलन
ईटीवी भारत से बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. देशभर में किसान महापंचायत भी होती रहेंगी. किसान कोरोना प्रोटोकोल का पालन करेंगे. सरकार अगर किसानों को पंचायत करने की अनुमति नहीं देगी, तो गाड़ियों पर माइक बांधेंगे और शहर-शहर घूमकर जनता को समस्या बताएंगे. पूरे देश में इसी तरह किसान, अपनी बात आम जनता तक पहुंचाएगा.