ETV Bharat / city

गाजियाबाद: रेलवे कर्मी में कोरोना संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया आइसोलेट

गाजियाबाद में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 52 पहुंच गई है. इसी बीच इस्लामनगर के रहने वाले युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. रेलवे में नौकरी करने वाले इस युवक को लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची.

railway personnel found corona positive from islamnagar in ghaziabad
रेलवे कर्मी में कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 1:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 52 पहुंच गई है. जिनमें से 15 के ठीक होने का दावा किया गया है. इन्हीं में से इस्लामनगर के रहने वाले युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. इससे पहले युवक काफी देर तक रोड पर ही एंबुलेंस का इंतजार करता हुआ देखा गया. युवक को आइसोलेशन में भेजा गया है. इस्लामनगर वो इलाका है, जो पहले से ही सील है. कुछ दिन पहले यहां पर एक महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी.

गाजियाबाद में रेलवे कर्मी में कोरोना संक्रमण


काफी देर खड़ा रहा युवक
युवक जब एंबुलेंस का इंतजार कर रहा था, तो वह काफी देर तक रोड पर खड़ा रहा. थक कर युवक खुद ही अस्पताल की तरफ रवाना होने लगा. यह सब वीडियो में भी दिखाई दे रहा है. इससे साफ होता है कि कहीं ना कहीं एंबुलेंस के आने में देरी हुई है. हालांकि मौके पर जब एंबुलेंस पहुंची, तो सैनिटाइजेशन वाली टीम भी साथ थी. उसने पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया गया.


अब बड़ा हिस्सा होगा सील
इस्लामनगर और कैला भट्टा इलाके के बीच में युवक रहता है. वह इलाका घनी आबादी वाला है. इस्लामनगर का एक हिस्सा पहले से ही कोरोना से संक्रमित महिला की वजह से सील है. लेकिन अब इस्लामनगर से सटा हुआ कैला भट्टा इलाका भी पूरी तरह से सील किया जा सकता है. इस बात की जानकारी खुद चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र कुमार गुप्ता ने दी है. सील वाली जगह पर सख्ती से नियमों का पालन करना भी सुनिश्चित किया जा रहा है, क्योंकि यहां से पहले भी हॉटस्पॉट एरिया के बाहर नियम तोड़ने की खबरें आ रही थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 52 पहुंच गई है. जिनमें से 15 के ठीक होने का दावा किया गया है. इन्हीं में से इस्लामनगर के रहने वाले युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. इससे पहले युवक काफी देर तक रोड पर ही एंबुलेंस का इंतजार करता हुआ देखा गया. युवक को आइसोलेशन में भेजा गया है. इस्लामनगर वो इलाका है, जो पहले से ही सील है. कुछ दिन पहले यहां पर एक महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी.

गाजियाबाद में रेलवे कर्मी में कोरोना संक्रमण


काफी देर खड़ा रहा युवक
युवक जब एंबुलेंस का इंतजार कर रहा था, तो वह काफी देर तक रोड पर खड़ा रहा. थक कर युवक खुद ही अस्पताल की तरफ रवाना होने लगा. यह सब वीडियो में भी दिखाई दे रहा है. इससे साफ होता है कि कहीं ना कहीं एंबुलेंस के आने में देरी हुई है. हालांकि मौके पर जब एंबुलेंस पहुंची, तो सैनिटाइजेशन वाली टीम भी साथ थी. उसने पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया गया.


अब बड़ा हिस्सा होगा सील
इस्लामनगर और कैला भट्टा इलाके के बीच में युवक रहता है. वह इलाका घनी आबादी वाला है. इस्लामनगर का एक हिस्सा पहले से ही कोरोना से संक्रमित महिला की वजह से सील है. लेकिन अब इस्लामनगर से सटा हुआ कैला भट्टा इलाका भी पूरी तरह से सील किया जा सकता है. इस बात की जानकारी खुद चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र कुमार गुप्ता ने दी है. सील वाली जगह पर सख्ती से नियमों का पालन करना भी सुनिश्चित किया जा रहा है, क्योंकि यहां से पहले भी हॉटस्पॉट एरिया के बाहर नियम तोड़ने की खबरें आ रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.