नई दिल्ली/गाजियाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया था. किसान मोर्चा के आह्वान का देश भर में मिलाजुला असर देखने को मिला.
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 290 से अधिक ट्रेनें कथित तौर पर प्रभावित हुईं और 40 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गईं. यूपी में पुलिस ने किसान नेताओं को कई जगहों पर हिरासत में ले लिया. मध्य प्रदेश में पुलिस ने कई जगहों- गुना, ग्वालियर, रीवा, बामनिया (झाबुआ) और अन्य जगहों पर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढे़ं- रेल रोको आंदोलन: रेलवे ट्रैक पर किसानों का प्रदर्शन असरदार, ट्रेनों की आवाजाही ठप
तेलंगाना के काचीगुडा (हैदराबाद) में भी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया. कई राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना आदि से रेल रोको आंदोलन के सफल होने की खबरें मिली हैं.
ये भी पढे़ं- रेल रोको से नहीं निकला समाधान तो तैयार होगी आगे की रणनीति: राकेश टिकैत
संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी मामले में अजय मिश्रा टेनी को गिरफ्तार कर केंद्रीय मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की अपनी मांग दोहराई है. किसान मोर्चा ने कहा लखीमपुर खीरी हत्याकांड के असली दोषियों और मास्टरमाइंडों को गिरफ्तार किया जा सके ताकि नागरिक अपनी सरकार को विश्वास और सम्मान की कुछ झलक के देख सकें. SKM ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर लखीमपुर खीरी मामले में न्याय की मांग पूरी नहीं की गई तो विरोध और तेज किया जाएगा.