नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की सबसे बड़ी आवासीय योजनाओं में से एक मधुबन बापूधाम में रेल ओवर ब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया है.
इस संबंध में जीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे द्वारा रेलवे ब्रिज बनाए जाने को हरी झंडी मिल मिल चुकी है. इसका निर्माण ब्रिज कॉरपोरेशन द्वारा किया जाएगा.
लोगों को काफी फायदा
इस आरओबी के बन जाने से मधुबन बापूधाम, हरसाव, सदरपुर समेत कई अन्य इलाकों के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. क्योंकि अभी रेलवे फाटक बंद होने से यहां लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
हापुड़ रोड और NH-58 को जोड़ने की कवायद
आपको जानकारी के लिए बता दें कि करीब साढ़े 12 सौ एकड़ में फैली मधुबन बापूधाम आवासीय योजना को चारों तरफ से सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए जीडीए ने हापुड़ रोड और NH-58 को जोड़ने की कवायद शुरू की थी.
इसी को लेकर दुहाई गांव के पास आरओबी का निर्माण किया जाना है. इस आरओबी के बन जाने के बाद लोग गोविंदपुरम से सीधे दुहाई पहुंच सकेंगे.