नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के प्रकोप का असर बैंकिंग सेवा पर भी पड़ रहा है. गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच के कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसके चलते बैंक की ब्रांच को बंद किया गया है. ऐसे में जो लोग बैंकिंग कार्य के लिए यहां आ रहे हैं, उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ें: मेयर जयप्रकाश ने श्मशान घाटों के लिए नियंत्रण कक्ष बनाने के दिये निर्देश
सैनिटाइजेशन का कार्य जारी
बताया जा रहा है कि बैंक को सैनिटाइज्ड भी करवाया गया है और रविवार को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के द्वारा भी सैनिटाइजेशन का कार्य पूरे शहर में अलग-अलग संस्थानों में करवाया जाएगा. माना जा रहा है कि उसके बाद ही बैंक खोलने को लेकर कोई अगला निर्णय हो सकता है. तब तक बैंक से जुड़े हुए ऑफलाइन कार्य करने वाले ग्राहकों को इसी तरह से अपने कार्यों को पोस्टपोन करना होगा.