नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर के लोगों को जल्द महंगाई की एक और मार का सामना करना पड़ सकता है. गाजियाबाद में ऑटो चालकों ने एलान किया है कि वे जल्द ऑटो के किराए में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं. कल सीएनजी के दामों में 70 पैसे का इजाफा हुआ था. जिसको लेकर ऑटो चालकों का कहना है कि इससे कुछ महीने पहले भी सीएनजी के दाम बढ़े थे. अब किराया बढ़ाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनाव: AAP का दबदबा बरकार, BJP साफ! कांग्रेस को संजीवनी
ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनाव: कांग्रेस को संजीवनी, पूर्व विधायक को हरा पार्षद बने जुबैर अहमद
लगातार जनता पर महंगाई का वार
एक तरफ पेट्रोल और डीजल के अलावा एलपीजी और पीएनजी के दाम बढ़ने से आम आदमी परेशान है. वहीं सीएनजी के दाम बढ़ने से अब ऑटो और टैक्सी के किराए में इजाफा होता हुआ दिख रहा है.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट वालों को झटका
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के किराये में इजाफा होना, इसका इस्तेमाल करने वाले आम लोगों के लिए एक बड़ा झटका है. इस पर लोगों का कहना है कि इन दिनों बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है. अब सबको यह सवाल सता रहा है कि आखिर कब तक महंगाई की इस मार को झेलना पड़ेगा.
ऑटो चालकों की मनमानी से परेशान
लोगों की इस विषय में पहले से ही कई शिकायतें प्रशासन के पास हैं कि ऑटो चालक मनमाना किराया वसूलते हैं. ऐसे में बढ़े हुए सीएनजी के दामों के बाद किराया भी आम आदमी का बोझ ज्यादा बढ़ा देगा.
साइकिल पर चलने को मजबूर लोग
लोगों का सरकार से यह सवाल है कि सरकार इसको रेगुलराइज कर पायेगी या नहीं क्योंकि पहले से ही पेट्रोल और डीजल का विकल्प तलाश रहे आम आदमी के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट महंगा होना उन्हें पैदल या साइकिल पर चलने के लिए मजबूर करना है.