नई दिल्ली/गाजियाबाद : मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने आने वाले तमाम राजनैतिक दलों का दौर जारी है. इस हादसे को लेकर राजनीतिक दल योगी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. वहीं दूसरी ओर बीते कुछ दिनों पहले बदायूं गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर भी योगी सरकार पर हमलावर रुख अपना रहे हैं.
पूर्व मंत्री और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जगवीर सिंह गुर्जर का कहना है कि जितनी बलात्कार की घटनाएं इस सरकार में बढ़ी हैं, उतनी किसी और सरकार में नहीं. बदायूं की घटना बहुत शर्मनाक है, जिसमें एफआईआर तक नहीं लिखी जा रही थी. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है. यहां तक कि देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति हो रही है. प्रसपा महासचिव का कहना है कि 2022 में भाजपा विरोधी छोटे-छोटे दलों के साथ मिलकर प्रसपा भाजपा को सत्ता से हटाकर खुद सरकार बनाने का प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें: कर्मचारियों के साथ खड़ी भाजपा, द्वेषपूर्ण राजनीति कर रही दिल्ली सरकार!
'2022 में चुनाव लड़ेगी प्रसपा'
प्रसपा के प्रदेश सचिव रघुराज सिंह सरता का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था भंग है. यहां गुंडाराज चल रहा है. बदायूं की घटना को लेकर उनका कहना है कि अगर मंदिरों में ही ऐसी घटना होगी तो फिर देश कहां सुरक्षित रहेगा. इसका पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरजोर विरोध कर रहे हैं. प्रदेश में महिलाएं भयभीत हैं. उनका कहीं भी सम्मान नहीं है. उनको प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसका उनकी पार्टी पर पुरजोर विरोध करती है.