ETV Bharat / city

गाजियाबाद: नवजात का शव लेकर परिवार ने किया रोड जाम, मांगा इंसाफ - नवजात का शव सड़क पर रख प्रदर्शन

परिजनों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे. गाजियाबाद-मेरठ रोड पर नवजात के शव के साथ प्रदर्शन करने वाले परिजनों का कहना था कि कुछ समय पहले दो पक्षों में झगड़े के दौरान प्रेगनेंट लेडी के साथ मारपीट की गई थी. इस बीच जब महिला ने बच्चे को जन्म दिया, तो बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ.

गाजियाबाद : नवजात के शव के साथ सड़क पर रख प्रदर्शन
Protest with newborn bead body on Meerut Ghaziabad Road
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 9:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में नवजात बच्चे के शव को लेकर परिजन मेरठ रोड पर बैठ गए और जाम लगा दिया. मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नंद ग्राम इलाके से जुड़ा है. आरोप है कि कुछ समय पहले दो पक्षों में झगड़े के दौरान प्रेगनेंट लेडी के साथ मारपीट की गई थी. मारपीट में महिला घायल हो गई थी. शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई. इस बीच जब महिला ने बच्चे को जन्म दिया, तो बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ.

प्रदर्शनकारियों ने किया चक्का जाम

जेल जाकर भी लेंगे इंसाफ

बच्चे की मौत से गुस्से में परिजनों ने जाम लगा दिया. परिजनों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे. हालांकि पुलिस ने जाम खुलवा दिया, लेकिन परिजनों का कहना है कि चाहे उन्हें खुद भी क्यों ना जेल जाना पड़े, लेकिन कार्रवाई नहीं होने तक चुप नहीं बैठेंगे. फिलहाल सभी परिजनों को सिहानी गेट थाने ले जाया गया है.

बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल

उधर, बच्चे की मां बुरी तरह से सदमे में हैं. नवजात की मौत की बात पता चलने के बाद से वह किसी से बात नहीं कर रही है. परिवार लगभग टूट गया है. पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है. हालांकि पुलिस का दावा है कि जो भी झगड़ा हुआ था उसमें संबंधित कार्रवाई की गई थी, अगर परिजनों की तरफ से किसी तरह की शिकायत आती है, तो अन्य धाराओं में भी कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में नवजात बच्चे के शव को लेकर परिजन मेरठ रोड पर बैठ गए और जाम लगा दिया. मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नंद ग्राम इलाके से जुड़ा है. आरोप है कि कुछ समय पहले दो पक्षों में झगड़े के दौरान प्रेगनेंट लेडी के साथ मारपीट की गई थी. मारपीट में महिला घायल हो गई थी. शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई. इस बीच जब महिला ने बच्चे को जन्म दिया, तो बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ.

प्रदर्शनकारियों ने किया चक्का जाम

जेल जाकर भी लेंगे इंसाफ

बच्चे की मौत से गुस्से में परिजनों ने जाम लगा दिया. परिजनों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे. हालांकि पुलिस ने जाम खुलवा दिया, लेकिन परिजनों का कहना है कि चाहे उन्हें खुद भी क्यों ना जेल जाना पड़े, लेकिन कार्रवाई नहीं होने तक चुप नहीं बैठेंगे. फिलहाल सभी परिजनों को सिहानी गेट थाने ले जाया गया है.

बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल

उधर, बच्चे की मां बुरी तरह से सदमे में हैं. नवजात की मौत की बात पता चलने के बाद से वह किसी से बात नहीं कर रही है. परिवार लगभग टूट गया है. पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है. हालांकि पुलिस का दावा है कि जो भी झगड़ा हुआ था उसमें संबंधित कार्रवाई की गई थी, अगर परिजनों की तरफ से किसी तरह की शिकायत आती है, तो अन्य धाराओं में भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.