नई दिल्ली : ब्राह्मण समाज ने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण हत्या पर रोक लगाने की मांग की है. इस मुद्दे पर ब्राह्मण समाज के नेताओं ने जनपद गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील में आज प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर ब्राह्मण समाज ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है.
ईटीवी भारत को मोदीनगर नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद दीपक वत्स ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों की हत्या हो रही है. उसी को लेकर वह सरकार से पुछना चाहते हैं कि जो प्रदेश में ब्राह्मण हत्या हो रही है और हमारे परिवारों को काट दिया जा रहा है, इसका कारण क्या है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों की हत्या और शोषण पर रोक लगना चाहिए. इसी को लेकर आज हम मोदीनगर तहसील पर धरना कर रहे हैं और संबंधित अधिकारी को ज्ञापन देकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं.
बड़े स्तर पर करेंगे आदोलन
पूर्व सभासद दीपक वत्स का कहना है कि अगर प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्या नहीं रुकी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. अभी छोटे स्तर पर ही आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन सरकार बात नहीं मानती तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. ईटीवी भारत को ब्राह्मण नेता मयंक शर्मा ने बताया कि आज हम सभी ब्राह्मण समाज के लोग एक गैर राजनीतिक रूप से आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि ब्राह्मण हत्या पर रोक लगाई जाए.