नई दिल्ली: कृषि विधायकों के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने कृषि विधेयकों के विरोध में आज भारत बंद और देश भर में चक्के जाम का ऐलान किया था. भाकियू के विरोध प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. ज़िला मुख्यालय, मुख्य चौराहों और तहसीलों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
पीएसी और आरआरएफ तैनात
गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कानून और शांति व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. यूपी गेट पर भी भारी पुलिस बल तैनात है. पीएसी और आरआरएफ को भी एहतियात के तौर पर संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है. पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि किसान यूनियन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके और किसानों की मांगो और प्रस्तावों को उचित माध्यमों से आगे तक पहुंचाया जाए.
शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी
शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा 8 मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. इसके अतिरिक्त जिले के कई आला अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में लगातार भ्रमण पर रहकर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.