ETV Bharat / city

गाजियाबाद : हवा में बना कर बेच देता था मकान, करोड़ों की संपत्ति जब्त, जानिए लक्ष्य तंवर पर कितना कसा शिकंजा - गाजियाबाद में लक्ष्य तंवर की प्रॉपर्ट कुर्क

अपराधियों पर योगी सरकार का शिकंजा लगातार जारी है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के भूमाफिया लक्ष्य तंवर की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने जब्त कर लिया है.

target tanwar property attachment
target tanwar property attachment
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 2:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अपराधियों पर योगी सरकार का शिकंजा लगातार जारी है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के लोन और भूमाफिया लक्ष्य तंवर की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने जब्त कर लिया है. यह संपत्ति लक्ष्य तंवर और उसके साथी के नाम पर थी. बता दें लक्ष्य तंवर ने गाजियाबाद में लोन के नाम पर करीब 500 करोड़ का घोटाला किया था.

लक्ष्य तंवर और उसके साथी अशोक कुमार की साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में दो मंजिला इमारत है, जिसे पुलिस ने कुर्क कर दिया है. प्रशासन की टीम भी साथ में मौजूद थी. बकायदा मुनादी करके इस बात की जानकारी दी गई कि यह संपत्ति लक्ष्य तंवर और उसके साथी की है, जिसे पुलिस और प्रशासन कुर्क करने के लिए आया है. लक्ष्य पर गाजियाबाद की शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है, आरोपी पर लोन के नाम पर घोटाले और भूमि हड़पने के मामले दर्ज हैं. लक्ष्य फिलहाल जेल में है. इस मामले में एक बैंक के मैनेजर समेत कई बैंक कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जा चुका है. लोन माफिया ने बैंक की मिलीभगत से एक ही संपत्ति पर कई बार लोन लिया था. जिससे वह अरबपति बन गया था. करीब 500 करोड़ से ज्यादा का यह घोटाला किया गया था.

लक्ष्य तंवर की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

लक्ष्य तंवर ने इतना बड़ा घोटाला किया कि उसने हवा में बने हुए मकान को बेच दिया. दरअसल जो मकान बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में बने ही नहीं थे उन पर लोन तक करा दिया गया और बेच दिया गया था. सिर्फ कागजों में यह खरीद-फरोख्त हुई थी. किसके नाम पर करोड़ों के वारे न्यारे हुए थे. जिसमें अन्य लोग भी शामिल थे. लेकिन प्रशासन भी लगातार लक्ष्य के खिलाफ शिकंजा कस रहा है. सरकार ने अब तक कई जगह पर लक्ष्य की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी.

target tanwar property attachment
लक्ष्य तवर संपत्ति कुर्क

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अपराधियों पर योगी सरकार का शिकंजा लगातार जारी है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के लोन और भूमाफिया लक्ष्य तंवर की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने जब्त कर लिया है. यह संपत्ति लक्ष्य तंवर और उसके साथी के नाम पर थी. बता दें लक्ष्य तंवर ने गाजियाबाद में लोन के नाम पर करीब 500 करोड़ का घोटाला किया था.

लक्ष्य तंवर और उसके साथी अशोक कुमार की साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में दो मंजिला इमारत है, जिसे पुलिस ने कुर्क कर दिया है. प्रशासन की टीम भी साथ में मौजूद थी. बकायदा मुनादी करके इस बात की जानकारी दी गई कि यह संपत्ति लक्ष्य तंवर और उसके साथी की है, जिसे पुलिस और प्रशासन कुर्क करने के लिए आया है. लक्ष्य पर गाजियाबाद की शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है, आरोपी पर लोन के नाम पर घोटाले और भूमि हड़पने के मामले दर्ज हैं. लक्ष्य फिलहाल जेल में है. इस मामले में एक बैंक के मैनेजर समेत कई बैंक कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जा चुका है. लोन माफिया ने बैंक की मिलीभगत से एक ही संपत्ति पर कई बार लोन लिया था. जिससे वह अरबपति बन गया था. करीब 500 करोड़ से ज्यादा का यह घोटाला किया गया था.

लक्ष्य तंवर की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

लक्ष्य तंवर ने इतना बड़ा घोटाला किया कि उसने हवा में बने हुए मकान को बेच दिया. दरअसल जो मकान बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में बने ही नहीं थे उन पर लोन तक करा दिया गया और बेच दिया गया था. सिर्फ कागजों में यह खरीद-फरोख्त हुई थी. किसके नाम पर करोड़ों के वारे न्यारे हुए थे. जिसमें अन्य लोग भी शामिल थे. लेकिन प्रशासन भी लगातार लक्ष्य के खिलाफ शिकंजा कस रहा है. सरकार ने अब तक कई जगह पर लक्ष्य की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी.

target tanwar property attachment
लक्ष्य तवर संपत्ति कुर्क

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.