नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रॉपर्टी डीलर को कई गोलियां मारी गई. इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक के परिजनों ने आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगी जा रही थी, जिसके चलते वारदात अंजाम दी गई है. आरोपी इलाके के दबंग बताया जा रहा है.
मामला गाजियाबाद के लोनी के अग्रोला गांव का है. यहां के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर दिनेश पर गुरुवार को उस समय ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई, जब वह अपने एक प्लॉट के पास से वापस जा रहे थे. गोली चलाने वालों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है. इस वारदात से गुस्साए लोगों ने काफी देर तक पुलिस को मौके से शव नहीं उठाने दिया और जमकर हंगामा किया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
परिजनों का कहना है कि दिनेश जिस प्लॉट पर कॉलोनी बसाने का प्रयास कर रहे थे, उस पर इलाके के कुछ दबंग कब्जा करना चाहते थे. रंगदारी के रूप में भी मोटी रकम मांगी जा रही थी. पहले भी दिनेश पर हमला किया जा चुका था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. इसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पहले हुई वारदात के बाद आरोपी को इलाके में ही घूमते देखा गया था. वहीं, पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर सभी पहलुओं पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द मामले में गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें : पति और बेटे को जेल पहुंचाने की रची साजिश, खुद पर चलवाई गोली
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: मुठभेड़ में 20 हज़ार का इनामी गिरफ्तार, मोदीनगर में किसान पर किया था फायरिंग