नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में हुए एमएलसी मतदान के दौरान शाम के समय पीठासीन अधिकारी बेहोश हो गए. विपिन चौधरी नाम के इस अधिकारी को हालत बिगड़ते ही यशोदा अस्पताल में एडमिट कराया गया. इस बीच चुनाव के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी स्थिति को काबू किया और विपिन की जगह दूसरे पीठासीन अधिकारी को तुरंत मौके पर भेजा गया. विपिन चौधरी की ड्यूटी सदर तहसील में लगाई गई थी. एडीएम सिटी का कहना है कि विपिन को अस्पताल में एडमिट कराने के बाद उनकी हालत में सुधार है.
मतदान पर नहीं पड़ा कोई फर्क
विपिन चौधरी की तबीयत खराब होते ही उनकी जगह दूसरे पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति हो गई. इससे चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ा, शाम को सुचारू रूप से मतदान खत्म होने के बाद की सभी प्रक्रियाएं पूर्व सुनियोजित तरीके से ही की गई. राहत इस बात की है कि विपिन की हालत में भी सुधार हो गया है. इस बीच पूरे जिले में मतदान के प्रतिशत की बात करें, तो स्नातक में 33.35 फीसदी मतदान हुआ. जबकि शिक्षक में करीब 46 फीसदी मतदान हुआ.