नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: लोनी इलाके में बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी उम्मेद पहलवान के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है.
गाजियाबाद पिटाई मामला: उम्मेद पहलवान के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी - Rasuka against Umaid Pehelwan
लोनी इलाके में बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी उम्मेद पहलवान के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है.
![गाजियाबाद पिटाई मामला: उम्मेद पहलवान के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी Preparations to impose Rasuka against Umaid Pehelwan in ghaziabad eldery beating case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12285322-758-12285322-1624855155114.jpg?imwidth=3840)
उम्मेद पहलवान के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी
नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: लोनी इलाके में बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी उम्मेद पहलवान के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है.