गाजियाबाद: वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने के लिए 21 मई से वर्ल्ड स्क्वायर मॉल में लोगों को ड्राइव थ्रू प्रक्रिया के द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी. ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार से शुरू हो रहे ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
पढ़ें: को-वैक्सीन की कमी के कारण 45+ के सेंटर भी बंद होंगे, पहले से बंद है 18+ वैक्सीनेशन
कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर लौटते ही गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एक्शन मोड़ में नज़र आए. जिलाधिकारी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर 21 मई से ज़िले के वर्ल्ड स्क्वायर मॉल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू करने के निर्देश दिए.
गाज़ियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने के लिए आगामी 21 मई से वर्ल्ड स्क्वायर मॉल में लोगों को ड्राइव थ्रू प्रक्रिया के द्वारा उनकी कार में ही वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसके बाद वैक्सीनेटेड व्यक्ति आधे घंटे तक अपनी गाड़ी में ही डाक्टर की निगरानी में रहेंगे.