नई दिल्ली/गाडजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद आज सबसे प्रदूषित शहर है.
गाजियाबाद में मौसम का मिजाज तो बदल रहा है, लेकिन बदलते मौसम के साथ हवा का मिजाज बदलने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 370 पहुंच गया है. दिल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स सबसे अधिक दर्ज किया गया है.
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण स्तर पर एक नजर:
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: अत्यंत खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर, वसुंधरा का AQI पहुंचा 350
गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 401 दर्ज किया गया है, जो कि गंम्भीर श्रेणी में है.
गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर:
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: अत्यंत खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर, 304 दर्ज किया गया AQI
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.