नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रविवार को हुई बारिश के बाद अब शहरवासियों को प्रदूषण से राहत मिली है. जिले के प्रदूषण के स्तर में काफी गिरावट देखने को मिली है. बारिश से पहले प्रदूषण का स्तर (Air Quality Index-AQI) 350 तक पहुंच गया था, जो अब 89 रह गया है.
रविवार को हुई बारिश ने गाजियाबाद के मौसम को सुहाना बना दिया है. एक तरफ मौसम सुहाना हुआ है तो वहीं प्रदूषण स्तर में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. गाज़ियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 89 दर्ज किया गया है. प्रदूषण के चलते आसमान में जो थोड़ा बहुत धूंध नजर आ रहा था वो अब पूरी तरह से साफ हो चुका है. आसमान में पहले जो प्रदूषण की परत दिखाई देती थी वो अब दिखाई नहीं दे रही है. प्रदूषण के घटने से सबसे ज्यादा फायदा सांस और दमे के मरीजों को होगा.
शहर | प्रदूषण स्तर (AQI) |
इंदिरापुरम | 84 |
वसुंधरा | NA |
संजय नगर | 71 |
लोनी | 111 |
ये भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में सबसे प्रदूषित गाजियाबाद
बता दें, एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप