नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर ने शहर वासियों का जीना मुहाल कर रखा था, लेकिन बीते दिनों हुई बारिश के बाद गाजियाबाद वासियों ने राहत की सांस ली है.
बीते कई हफ्तों से गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर रेड जोन में चल रहा था, हालात यह थे कि कई दिन गाजियाबाद देश का नंबर वन प्रदूषित शहर भी रहा. हाल ही में हुई बारिश के बाद प्रदूषण स्तर में काफी गिरावट देखने को मिली है. शनिवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 250 एक्यूआई के नीचे पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की मानें तो आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 244 एक्यूआई दर्ज किया गया है. गाजियाबाद के लोनी इलाके की हवा में भी काफी सुधार हुआ है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 193 दर्ज किया गया है. जो कि जनपद में सबसे कम है.
एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर
- वसुंधरा, गाजियाबाद: 309
- इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 283
- संजय नगर, गाजियाबाद: 182
- लोनी, गाजियाबाद: 193