ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पुलिसकर्मियों पर महिलाओं से मारपीट का आरोप, महिलाओं का धरना जारी

गाजियाबाद के भोजपुर थाने के बाहर, महिलाओं ने शादी का कार्ड हाथ में लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही आरोप लागया की इलाके के एक घर में कुछ पुलिसकर्मी घुस गए और उन्होंने लड़की की शादी में देने के लिए रखा दहेज का सामान तोड़ दिया, साथ ही मारपीट की.

Policemen accused of assaulting women in ghaziabad
महिलाओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 12:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के भोजपुर थाने के बाहर, महिलाओं ने शादी का कार्ड हाथ में लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही आरोप लागया कि इलाके के एक घर में कुछ पुलिसकर्मी घुस गए और उन्होंने लड़की की शादी में देने के लिए रखा दहेज का सामान तोड़ दिया. इस दौरान वॉशिंग मशीन, बाइक और एलईडी टीवी के अलावा, अन्य सामान तोड़ दिया गया. महिलाएं उन पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही हैं.

महिलाओं का प्रदर्शन

वहीं पुलिस के खिलाफ महिलाओं ने जमकर थाने के बाहर नारेबाजी की, साथ ही कहा कि कहा कि मामला दिवाली की रात से शुरू हुआ था. जिसमें जुआ खेलने की शिकायत पर कुछ पुलिसकर्मी उनके इलाके में पहुंचे थे. इस बीच लोगों से पुलिसकर्मियों की कहासुनी मारपीट हो गई थी. जिसका बदला लेने के लिए पुलिसकर्मियों ने लड़की के दहेज में दिया जाने वाला सामान तोड़ दिया.



कल से लगातार धरने पर बैठी है महिलाएं

महिलाएं कल शाम से लगातार धरने पर बैठी हुई है और उन्होंने कहा है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वह मौके से नहीं हटेंगी. वहीं पुलिस अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में पुलिस सोमवार रात गिरफ्तारी के लिए गई थी, उस समय हंगामा होने के दौरान तोड़फोड़ का आरोप है. सभी पहलुओं पर उच्च अधिकारी मामले का संज्ञान ले चुके हैं. निष्पक्ष जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएंगी.


पुलिसकर्मियों का पक्ष
पूरे गांव की महिलाएं इस मामले में एकजुट हो गई है. एसपी देहात नीरज कुमार जादौन खुद पूरे मामले को देख रहे हैं. उन्होंने सभी को आश्वस्त किया है कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी. हालांकि सभी को इंतजार है कि मामले में कब कोई नतीजा निकलता है और जांच में आरोपी पाए जाने वाले किसी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होती है या नहीं. क्योंकि जांच के दौरान पुलिसकर्मियों ने दलील दी है कि हमला और मारपीट गांव के लोगों की तरफ से ही शुरू की गई थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के भोजपुर थाने के बाहर, महिलाओं ने शादी का कार्ड हाथ में लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही आरोप लागया कि इलाके के एक घर में कुछ पुलिसकर्मी घुस गए और उन्होंने लड़की की शादी में देने के लिए रखा दहेज का सामान तोड़ दिया. इस दौरान वॉशिंग मशीन, बाइक और एलईडी टीवी के अलावा, अन्य सामान तोड़ दिया गया. महिलाएं उन पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही हैं.

महिलाओं का प्रदर्शन

वहीं पुलिस के खिलाफ महिलाओं ने जमकर थाने के बाहर नारेबाजी की, साथ ही कहा कि कहा कि मामला दिवाली की रात से शुरू हुआ था. जिसमें जुआ खेलने की शिकायत पर कुछ पुलिसकर्मी उनके इलाके में पहुंचे थे. इस बीच लोगों से पुलिसकर्मियों की कहासुनी मारपीट हो गई थी. जिसका बदला लेने के लिए पुलिसकर्मियों ने लड़की के दहेज में दिया जाने वाला सामान तोड़ दिया.



कल से लगातार धरने पर बैठी है महिलाएं

महिलाएं कल शाम से लगातार धरने पर बैठी हुई है और उन्होंने कहा है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वह मौके से नहीं हटेंगी. वहीं पुलिस अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में पुलिस सोमवार रात गिरफ्तारी के लिए गई थी, उस समय हंगामा होने के दौरान तोड़फोड़ का आरोप है. सभी पहलुओं पर उच्च अधिकारी मामले का संज्ञान ले चुके हैं. निष्पक्ष जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएंगी.


पुलिसकर्मियों का पक्ष
पूरे गांव की महिलाएं इस मामले में एकजुट हो गई है. एसपी देहात नीरज कुमार जादौन खुद पूरे मामले को देख रहे हैं. उन्होंने सभी को आश्वस्त किया है कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी. हालांकि सभी को इंतजार है कि मामले में कब कोई नतीजा निकलता है और जांच में आरोपी पाए जाने वाले किसी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होती है या नहीं. क्योंकि जांच के दौरान पुलिसकर्मियों ने दलील दी है कि हमला और मारपीट गांव के लोगों की तरफ से ही शुरू की गई थी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.