नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण के चक्र को रोकने के लिए जिले में दो दिन के लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गई थी. आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों की कमी नहीं नजर आई. ऐसे लोग पुलिस से बहस करने से भी पीछे नहीं हटते. रविवार को यूपी के विशेष लॉकडाउन का दूसरा दिन था. रविवार को भी पुलिस ने एक हजार से ज्यादा चालान काटे और करीब 1 लाख 80 हजार रुपये चालान राशि लोगों से वसूली. पुलिस का कहना है कि बहस करने वालों को बख्शा नहीं जा रहा है. हालांकि पहले लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है.
रातभर जारी रहेगी गश्त
लॉकडाउन का समय सोमवार की सुबह 5 बजे तक का है और पुलिस ने साफ कर दिया है कि पूरी रात पुलिस गली-मोहल्लों में निगरानी करती रहेगी. रात के समय लोग टहलने के बहाने से घरों से बाहर निकल जाते हैं. ऐसे लोगों की भी खैर नहीं है.