ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लॉकडाउन के दूसरे दिन हुआ नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने की कार्रवाई - गाजियाबाद कोरोना अपडेट

यूपी में कोरोना के कारण किए गए लॉकडाउन का रविवार को दूसरा दिन है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी थे, जो लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए नजर आए. रविवार को पुलिस ने एक हजार से ज्यादा चालान काटे और करीब 1 लाख 80 हजार रुपये चालान राशि लोगों से वसूली.

police took action against those who violated lockdown rules in ghaziabad
लोगों ने लॉकडाउन के दूसरे दिन किया नियमों का उल्लंघन
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण के चक्र को रोकने के लिए जिले में दो दिन के लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गई थी. आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों की कमी नहीं नजर आई. ऐसे लोग पुलिस से बहस करने से भी पीछे नहीं हटते. रविवार को यूपी के विशेष लॉकडाउन का दूसरा दिन था. रविवार को भी पुलिस ने एक हजार से ज्यादा चालान काटे और करीब 1 लाख 80 हजार रुपये चालान राशि लोगों से वसूली. पुलिस का कहना है कि बहस करने वालों को बख्शा नहीं जा रहा है. हालांकि पहले लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है.

लोगों ने लॉकडाउन के दूसरे दिन किया नियमों का उल्लंघन
रविवार को सड़कों पर दिखे लोग
वीकेंड पर लॉकडाउन लागू करने का मकसद यही था कि लोगों की संख्या रविवार को कम रहे. बिना वजह बाहर निकलने वाले लोग आवाजाही कम करें. लेकिन कुछ लोग ऐसे नजर आए, जो बिना वजह आवाजाही कर रहे थे और उनके चालान भी किए गए. पूछने पर उन लोगों ने पुलिस से यहां तक कह दिया कि 2 दिन तक घरों में इंतजार नहीं कर सकते थे. अपना काम तो करने जाएंगे. ऐसे लोगों की वजह से ही पुलिस की मुश्किलें बढ़ती हैं.

रातभर जारी रहेगी गश्त

लॉकडाउन का समय सोमवार की सुबह 5 बजे तक का है और पुलिस ने साफ कर दिया है कि पूरी रात पुलिस गली-मोहल्लों में निगरानी करती रहेगी. रात के समय लोग टहलने के बहाने से घरों से बाहर निकल जाते हैं. ऐसे लोगों की भी खैर नहीं है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण के चक्र को रोकने के लिए जिले में दो दिन के लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गई थी. आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों की कमी नहीं नजर आई. ऐसे लोग पुलिस से बहस करने से भी पीछे नहीं हटते. रविवार को यूपी के विशेष लॉकडाउन का दूसरा दिन था. रविवार को भी पुलिस ने एक हजार से ज्यादा चालान काटे और करीब 1 लाख 80 हजार रुपये चालान राशि लोगों से वसूली. पुलिस का कहना है कि बहस करने वालों को बख्शा नहीं जा रहा है. हालांकि पहले लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है.

लोगों ने लॉकडाउन के दूसरे दिन किया नियमों का उल्लंघन
रविवार को सड़कों पर दिखे लोग
वीकेंड पर लॉकडाउन लागू करने का मकसद यही था कि लोगों की संख्या रविवार को कम रहे. बिना वजह बाहर निकलने वाले लोग आवाजाही कम करें. लेकिन कुछ लोग ऐसे नजर आए, जो बिना वजह आवाजाही कर रहे थे और उनके चालान भी किए गए. पूछने पर उन लोगों ने पुलिस से यहां तक कह दिया कि 2 दिन तक घरों में इंतजार नहीं कर सकते थे. अपना काम तो करने जाएंगे. ऐसे लोगों की वजह से ही पुलिस की मुश्किलें बढ़ती हैं.

रातभर जारी रहेगी गश्त

लॉकडाउन का समय सोमवार की सुबह 5 बजे तक का है और पुलिस ने साफ कर दिया है कि पूरी रात पुलिस गली-मोहल्लों में निगरानी करती रहेगी. रात के समय लोग टहलने के बहाने से घरों से बाहर निकल जाते हैं. ऐसे लोगों की भी खैर नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.