नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब आदर्श नगर कॉलोनी के लोगों ने अपने घरों पर पोस्टर लगा दिए. पोस्टर में लिखा था कि उनके मकान बिकाऊ हैं. लोगों ने कहा कि वे यहां से पलायन करना चाहते हैं.
इलाके में गुंडों से परेशान लोग
लोगों का आरोप है कि इलाके में कुछ गुंडे आते हैं और वो उनके परिवारों को डराते हैं. यही नहीं रात के समय आने वाले अज्ञात लोगों का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था. लोगों का यह भी आरोप है कि रात के समय गुंडे आते हैं और उनके घरों पर पथराव कर के चले जाते हैं. इस मामले की शिकायत लोगों ने तहसील में भी की थी. लोगों ने सीसीटीवी भी पुलिस को सौंप दिया है.
पुलिस ने की स्थिति नियंत्रित
मामले में पुलिस की तरफ से भी बयान आया है. डीएसपी प्रभात कुमार का कहना है कि किसी भी व्यक्ति ने पलायन नहीं किया है. मामला दो पक्षों के विवाद का था. जिसमें कार्रवाई कर दी गई है. ये विवाद गाड़ी का शीशा टूटने से शुरू हुआ था. पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है.