नई दिल्ली/गाजियाबाद: ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी (Twitter Indiia Md Manish Maheshwari) से पूछताछ के लिए गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) जल्द अगला कानूनी कदम उठाने जा रही है. बताया जा रहा है कि मंगलवार या उससे पहले गाजियाबाद पुलिस कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) में अपना जवाब दाखिल कर सकती है. 24 जून को ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी को बुजुर्ग की पिटाई वीडियो वायरल (Viral Video) मामले में लोनी बॉर्डर थाना बुलाया गया था, लेकिन मनीष माहेश्वरी ने कर्नाटक हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक के लिए रिट दाखिल की थी. जिस पर उन्हें कोर्ट से राहत मिल गई थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोर्ट में मनीष माहेश्वरी ने राहत पाने के लिए जो एप्लीकेशन दाखिल की थी, उसमें कुछ तथ्यों को छुपाये जाने की खबर है. इन्हीं सब बातों को पुलिस स्टडी कर रही है. इस मामले में कानूनी जानकार नरेश यादव बताते हैं कि पुलिस के पास कर्नाटक हाईकोर्ट के आर्डर को रिकॉल कराने का रास्ता बचा हुआ है. जिससे मनीष माहेश्वरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
वहीं, हाईकोर्ट से अगर पुलिस के पक्ष में फैसला नहीं आता है, तो गाजियाबाद पुलिस सुप्रीम कोर्ट भी जा सकती है. जिससे मनीष माहेश्वरी की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें : 14 में से 2 सीटे हैं, लेकिन समीकरण हमारे पक्ष में है : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
ट्विटर एमडी जवाब देने से बच रहे हैं
पुलिस इस मामले में हर मुमकिन कोशिश करेगी कि मनीष माहेश्वरी को व्यक्तिगत रुप से थाने बुलाकर सवाल पूछे जाएं. इस मामले में तो सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले मुख्य आरोपी उम्मेद पहलवान के वकील का कहना है कि ट्विटर के एमडी को जल्द से जल्द बुलाकर सवाल पूछे जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि ट्विटर के एमडी की तरफ से जवाब देने से बचने के चलते, केस प्रभावित हो सकता है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : जानें समाजवादी पार्टी के नेताओं ने क्यों घेर लिया फाइव स्टार होटल
बता दें कि ट्विटर पर आरोप है कि उसने बुजुर्ग पिटाई के मामले में वायरल वीडियो पोस्ट पर आपत्तिजनक तत्वों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. फेक न्यूज को मैनिपुलेटेड न्यूज का टैग भी नहीं दिया था. इसके बाद ट्विटर पर एफआईआर दर्ज की गई थी.