ETV Bharat / city

गाजियाबादः नए साल को लेकर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, भीड़ एकत्रित करने पर होगी कार्रवाई - गाजियाबाद कोविड 19 नव वर्ष कार्यक्रम चौकसी पुलिस बढ़ाई

गाजियाबाद में नए वर्ष पर होने वाले कार्य़क्रमों को लेकर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. इसको लेकर पुलिस विभाग की तरफ से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.

Police increased vigil for new year in Ghaziabad
नए साल को लेकर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 9:34 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबादः जिले में नए साल से पहले पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि बिना अनुमति किसी भी तरह का फंक्शन नहीं होगा. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए.

गाजियाबाद में नव वर्ष को देखते हुए पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
भीड़ एकत्रित करने पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि नए साल के जश्न के नाम पर भीड़ एकत्रित की गई, तो सख्त कार्रवाई होगी. किसी भी तरह के फंक्शन के लिए अनुमति लेनी होगी. कोरोना के नए स्वरूप को लेकर पूरी दुनिया में चिंता बढ़ गई है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर का इलाका काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. पुलिस की नजर इस बात पर भी रहेगी कि कहीं सार्वजनिक जगह पर शराब का सेवन तो नहीं किया जा रहा है. इसके लिए अलग से स्कवॉड बनाया गया है.

ये भी पढ़ेः नए साल पर होने वाले जश्न को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सतर्क




नया साल घर में मनाने की अपील
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गाजियाबाद वासियों से अपील की है कि घर में रहकर ही नया साल इंजॉय करें. बिना वजह घरों से बाहर निकलना या सार्वजनिक जगह पर भीड़ बढ़ाना खतरे से खाली नहीं है. इस संबंध में मॉल्स को भी तमाम गाइडलाइंस जारी की गई है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें.

नई दिल्ली/गाज़ियाबादः जिले में नए साल से पहले पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि बिना अनुमति किसी भी तरह का फंक्शन नहीं होगा. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए.

गाजियाबाद में नव वर्ष को देखते हुए पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
भीड़ एकत्रित करने पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि नए साल के जश्न के नाम पर भीड़ एकत्रित की गई, तो सख्त कार्रवाई होगी. किसी भी तरह के फंक्शन के लिए अनुमति लेनी होगी. कोरोना के नए स्वरूप को लेकर पूरी दुनिया में चिंता बढ़ गई है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर का इलाका काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. पुलिस की नजर इस बात पर भी रहेगी कि कहीं सार्वजनिक जगह पर शराब का सेवन तो नहीं किया जा रहा है. इसके लिए अलग से स्कवॉड बनाया गया है.

ये भी पढ़ेः नए साल पर होने वाले जश्न को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सतर्क




नया साल घर में मनाने की अपील
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गाजियाबाद वासियों से अपील की है कि घर में रहकर ही नया साल इंजॉय करें. बिना वजह घरों से बाहर निकलना या सार्वजनिक जगह पर भीड़ बढ़ाना खतरे से खाली नहीं है. इस संबंध में मॉल्स को भी तमाम गाइडलाइंस जारी की गई है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.