ETV Bharat / city

गाजियाबाद: गुमशुदा होकर NH के पास पहुंचा मासूम, पुलिस ने परिवार से मिलाया

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 1:07 PM IST

गाजियाबाद के मसूरी इलाके से लापता हुए 7 साल के मासूम बच्चे को पुलिस ने कुछ ही देर में तलाश लिया. बच्चा अपने घर से खेलता हुआ नेशनल हाई-वे के पास पहुंच गया था. एक पुलिसकर्मी की निगाह उस पर पड़ गई. पुलिस बच्चे को थाने ले आई और बच्चे के परिजनों को जानकारी दी.

Police found child who went missing
गुमशुदा बच्चे को पुलिस ने ढूंढा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर जिले के मसूरी इलाके से लापता हुए 7 साल के मासूम बच्चे को पुलिस ने कुछ ही देर में तलाश लिया. बच्चा अपने घर से खेलता हुआ नेशनल हाई-वे के पास पहुंच गया था. एक पुलिसकर्मी की निगाह उस पर पड़ गई.

गुमशुदा होकर NH के पास पहुंचा मासूम

पुलिस बच्चे को थाने ले आई और बच्चे के परिजनों को जानकारी दी. बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. लेकिन बच्चे को वापस पाते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा परिजनों ने पुलिस का काफी धन्यवाद किया है.


नेशनल हाई-वे पर पहुंच गया बच्चा

हाल फिलहाल में ही एनसीआर से कई बच्चों के संदिग्ध हालत में गायब होने की वारदातें सामने आई है. बच्चों का कोई सुराग नहीं लग पाता है. जिस नेशनल हाई-वे 9 पर बच्चा खेलते हुए पहुंच गया था. वहां पर भी उसके लिए बड़ा खतरा था. क्योंकि यहां पर ट्रैफिक काफी व्यस्त रहता है और बच्चे के साथ कोई अनहोनी हो सकती थी. कोई उसे उठाकर भी ले जा सकता था, लेकिन पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाई. जिसके चलते बच्चा परिजनों को वापस मिल गया. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की तारीफ हो रही है.



परिजनों ने मानी गलती

बच्चे के एक घर से गायब होने के पीछे परिजनों ने भी अपनी गलती मानी. पुलिस हमेशा परिजनों को समझाती है कि बच्चों को लेकर काफी गंभीर रहना चाहिए,और उन पर नजर रखनी चाहिए. खासकर छोटे बच्चों के मामले में बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. अगर बच्चे के साथ कोई अनहोनी हो जाती, तो कौन जिम्मेदार होता. परिजन अगर थोड़े सतर्क रहें तो बच्चों के गुमशुदा होने के मामलों को काफी हद तक रोका जा सकता है. परिजनों ने भी अपनी गलती को माना है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर जिले के मसूरी इलाके से लापता हुए 7 साल के मासूम बच्चे को पुलिस ने कुछ ही देर में तलाश लिया. बच्चा अपने घर से खेलता हुआ नेशनल हाई-वे के पास पहुंच गया था. एक पुलिसकर्मी की निगाह उस पर पड़ गई.

गुमशुदा होकर NH के पास पहुंचा मासूम

पुलिस बच्चे को थाने ले आई और बच्चे के परिजनों को जानकारी दी. बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. लेकिन बच्चे को वापस पाते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा परिजनों ने पुलिस का काफी धन्यवाद किया है.


नेशनल हाई-वे पर पहुंच गया बच्चा

हाल फिलहाल में ही एनसीआर से कई बच्चों के संदिग्ध हालत में गायब होने की वारदातें सामने आई है. बच्चों का कोई सुराग नहीं लग पाता है. जिस नेशनल हाई-वे 9 पर बच्चा खेलते हुए पहुंच गया था. वहां पर भी उसके लिए बड़ा खतरा था. क्योंकि यहां पर ट्रैफिक काफी व्यस्त रहता है और बच्चे के साथ कोई अनहोनी हो सकती थी. कोई उसे उठाकर भी ले जा सकता था, लेकिन पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाई. जिसके चलते बच्चा परिजनों को वापस मिल गया. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की तारीफ हो रही है.



परिजनों ने मानी गलती

बच्चे के एक घर से गायब होने के पीछे परिजनों ने भी अपनी गलती मानी. पुलिस हमेशा परिजनों को समझाती है कि बच्चों को लेकर काफी गंभीर रहना चाहिए,और उन पर नजर रखनी चाहिए. खासकर छोटे बच्चों के मामले में बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. अगर बच्चे के साथ कोई अनहोनी हो जाती, तो कौन जिम्मेदार होता. परिजन अगर थोड़े सतर्क रहें तो बच्चों के गुमशुदा होने के मामलों को काफी हद तक रोका जा सकता है. परिजनों ने भी अपनी गलती को माना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.