नई दिल्ली/गाजियाबाद: दो बड़े गैंग के शार्प शूटर गाजियाबाद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस से आमना-सामना हो गया. दोनों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसमें एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया है. जबकि पुलिस की गोली से दोनों बदमाश भी घायल हुए हैं. पकड़े गए दोनों बदमाशों में से एक बदमाश राहुल काला गैंग से है, जो पश्चिमी यूपी का बड़ा गैंग बताया जाता है.
शार्प शूटर देने आए थे बड़े हत्याकांड को अंजाम, पुलिस ने रोका तो कॉन्स्टेबल पर चला दी गोली - ghaziabad police arrested member of kala gang
गाजियाबाद में पुलिस ने दो शार्प शूटरों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश राहुल काला गैंग से है, जो पश्चिमी यूपी का बड़ा गैंग बताया जा रहा है.
![शार्प शूटर देने आए थे बड़े हत्याकांड को अंजाम, पुलिस ने रोका तो कॉन्स्टेबल पर चला दी गोली यूपी के दो बड़े गैंग के शार्प शूटरों के साथ पु्लिस का एनकाउंटर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13192239-thumbnail-3x2-aiimas.jpg?imwidth=3840)
यूपी के दो बड़े गैंग के शार्प शूटरों के साथ पु्लिस का एनकाउंटर
नई दिल्ली/गाजियाबाद: दो बड़े गैंग के शार्प शूटर गाजियाबाद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस से आमना-सामना हो गया. दोनों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसमें एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया है. जबकि पुलिस की गोली से दोनों बदमाश भी घायल हुए हैं. पकड़े गए दोनों बदमाशों में से एक बदमाश राहुल काला गैंग से है, जो पश्चिमी यूपी का बड़ा गैंग बताया जाता है.
यूपी के दो बड़े गैंग के शार्प शूटरों के साथ पु्लिस का एनकाउंटर
यूपी के दो बड़े गैंग के शार्प शूटरों के साथ पु्लिस का एनकाउंटर